ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार

जयपुर: राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने श्री गंगानगर में एक रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने एलान किया कि "राहुल गांधी के नेतृत्व में एक और यात्रा निकाली जाएगी। ये यात्रा नए साल में 14 जनवरी से निकाली जाएगी और यह यात्रा 6 हजार किलोमीटर की दूरी तय करेगी। पूर्ववर्ती भारत जोड़ो यात्रा के तर्ज पर इस यात्रा को जारी रखने का काम किया जाएगा। इस दौरान ये यात्रा प्रदेश के 14 राज्यों के से होकर गुजरेगी।"

इस यात्रा का एलान करते हुए सचिन पायलट ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि इस यात्रा के माध्यम से तमाम नौजवान, गरीब, मजदूर और किसानों की मांगों को उठाएंगे, जिससे सरकार की जवाबदेही तो तय हो। सांसदों के निलंबन को लेकर बीजेपी केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए टोंक से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट ने कहा कि इस सरकार ने संसद से 145 सांसदों को निलंबित कर दिया। लेकिन जिस बीजेपी सांसद ने संसद में घुसपैठ करने वालों को पास देकर अंदर घुसाया, उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

पायलट ने केंद्र पर लगाए ये आरोप

सचिन पायलट ने आरोप लगाते हुए कहा कि "सरकार इस तरीके की कार्रवाई के जरिये पार्लियामेंट से विपक्ष को पूरी तरह खत्म करना चाहती है। सरकार का ये गलत कदम है और हम सब इसकी निंदा करते हैं।" उन्होंने कहा कि "सरकार के इस रवैये के खिलाफ पूरे इंडिया अलायंस ने एक होकर अपनी बात रखी है। संविधान के अंदर ये कहीं नहीं लिखा कि विपक्ष को सरेआम नज़रअंदाज करे और सांसदों पर निलंबन जैसा एक्शन लें।"

'बीजेपी को जनता लोकसभा चुनाव में देगी जवाब'

सांसदों के निलंबन पर सवाल खड़े करते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा कि "केंद्र का रवैया देश देख रहा है। शासन में रहते हुए बीजेपी को इतना घमंड हो गया कि विपक्ष की बात न सुने सरकार वो एक तरफ है, लेकिन 145 सासंदों को निलंबित करना ये कौन सी लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। इन सब सवालों का जवाब जनता लोकसभा के चुनाव में देगी।"

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख