जयपुर: राजस्थान में गहलोत मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होने जा रहा है. इसके लिए सभी सियासी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. कल राजस्थान सरकार के तीन मंत्रियों डॉ रघु शर्मा, गोविंद सिंह डोटासरा और हरीश चौधरी ने इस्तीफा दे दिया था. इन तीनों मंत्रियों ने अपने इस्तीफे की चिट्ठी पार्टी आलाकमान सोनिया गांधी को भेजी है।
राजस्थान के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने भी साफ किया है कि ये तीनों अब संगठन में अपनी-अपनी अहम ज़िम्मेदारी निभाएंगे. उन्होंने कहा कि डॉ रघु शर्मा, गोविंद सिंह डोटासरा और हरीश चौधरी ने अपना इस्तीफा लिखकर सोनिया गांधी को भेजा है। इन्होंने खुद मंत्री पद छोड़ने और पार्टी के लिए काम करने की इच्छा जताई है। कांग्रेस पार्टी इन लोगों का सम्मान करती है।
गौरतलब है कि करीब एक साल से राजस्थान कांग्रेस में उभरे मतभेदों को पार्टी आलाकमान ने पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट को उचित सम्मान का आश्वासन देकर दूर किया था। उस वक्त पायलट खेमें ने गहलौत सरकार के विश्वास मत के पक्ष में मतदान करके सरकार को बरकरार रखा था।
लिहाजा अब पायलट गुट अंदरखाने फिर सक्रिय है और अपनी मांगों को मनवाने का दबाव बना रहा है। प्रदेश के मंत्रियों के इस्तीफे को उसी दिशा में आलाकमान का फैसला माना जा रहा है।