ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: फर्टिलाइजर स्कैम मामले में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी करके तलब किया है। ईडी ने अग्रसेन गहलोत को आज पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के मुख्यालय बुलाया है। उन्हें फर्टिलाइजर स्कैम मामले में बुलाया गया है। ईडी अग्रसेन गहलोत के प्रतिष्ठानों पर छापेमारी कर चुकी है।

बता दें कि राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत के ठिकानों पर कथित उर्वरक घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय पिछले साल जुलाई में छापेमारी की थी। यह मामला उर्वरक के निर्यात को लेकर कथित घोटाले से जुड़ा है। भारतीय जनता पार्टी ने नवंबर 2017 में अग्रसेन गहलोत पर आरोप लगाया था कि उन्होंने 2007 और 2009 के बीच, जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी, तब उन्होंने सब्सिडाइज़्ड फर्टिलाइज़र यानी उर्वरक का निर्यात किया था।

गहलोत के भाई पर क्लोराइड पोटाश के निर्यात का आरोप है। इस उर्वरक का निर्यात प्रतिबंधित है। इंडियन पोटाश लिमिटेड देश में एमओपी को आयात करती है, फिर इसे सब्सिडाइज़ रेट पर किसानों को बेचा जाता है।

आरोप है कि अग्रसेन गहलोत ने 2007-09 के बीच में जब वो आईपीएल के ऑथराइज्ड डीलर थे, तब एमओपी सब्सिडाइज्ड रेट पर खरीदा और किसानों को बांटने के बजाय कुछ कंपनियों को बेच दिया, जिन्होंने फिर इसे इंडस्ट्रियल सॉल्ट का नाम देकर मलेशिया और सिंगापुर को निर्यात कर दिया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख