जयपुर: राजस्थान के धौलपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये आज (रविवार) शाम छह बजे तक 80 प्रतिशत मतदान हुआ। 2013 के विधानसभा चुनाव मतदान का प्रतिशत 81.34 प्रतिशत था। धौलपुर उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के उम्मीदवारों के अलावा 13 अन्य उम्मीदवारों के राजनीतिक भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्वनी भगत ने पीटीआई-भाषा को बताया कि धौलपुर उपचुनाव के लिये 231 मतदान केन्द्रों पर 1500 चुनाव कर्मियों को लगाया गया था। मतदान निर्बाध एवं शांतिपूर्ण तरीके से कराने के लिये सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये थे। उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्र संख्या 163 पर तकनीकी खामियों की वजह से मतदान को रोकना पड़ा था, इस बारे में हमने भारत के चुनाव आयोग को सूचित कर दिया है और यहां पुन:मतदान के बारे में निर्देशानुसार कार्यवाही की जायेगी। धौलपुर विधानसभा में भाजपा की प्रत्याशी शोभारानी और कांग्रेस के बनवारी लाल शर्मा के अलावा 12 निर्दलीय उम्मीदवारों सहित 13 अन्य लोगों के राजनीतिक भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया है। उपचुनाव के लिये 2100 पुलिस, होमगार्ड, अद्र्वसैनिक बल तैनात किये गये थे। उपचुनाव में वीवीपीएटी मशीन का प्रयोग किया गया है जो राजस्थान में किसी भी चुनाव में पहली बार किया गया है।
धौलपुर में करीब 1.91 लाख मतदाता है।