ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

जयपुर: गुजरात के पटेल आन्दोलन के अग्रणी नेता हार्दिक पटेल आज (शनिवार) राजस्थान के राजसमंद जिले के देलवाडा थाने में एक विचाराधीन मामले में पुछताछ के लिए हाजिर हुए । देलवाडा के थानाधिकारी समीउल्ला खां के अनुसार हार्दिेक पटेल और दस अन्य लोगों के खिलाफ विगत 21 जुलाई को नेगडिया टोल नाके पर टोल शुल्क के सवाल पर कथित रूप से अभद्रता करने और धमकी देने का मामला दर्ज हेै । पटेल को पुछताछ के लिए आज थाने पर हाजिर होने के लिए पुलिस ने कल नोटिस दिया था । पुलिस के नोटिस पर हार्दिक पटेल से पुछताछ की गयी हेै । पटेल बाद में थाने से रवाना हो गये । पुलिस के अनुसार इस मामले में पटेल के अलावा दस और आरोपी है जिनसे अभी तक पुछताछ नहीं की गयी है ।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख