ताज़ा खबरें
कानपुर में कोलकाता जैसा कांड:अस्पताल में बंधक बनाकर छात्रा से दुष्कर्म
केंद्र नहीं अब खुद यूपी सरकार तय करेगी डीजीपी, अखिलेश ने कसा तंज
दिल्ली-एनसीआर में सांसों का संकट, कई इलाकों में एक्यूआई 400 के पार
झारखंड में अवैध हड़पी गई ज़मीन आदिवासी बेटियों के ​नाम करेंगे: मोदी
मनोज जरांगे पाटील का एलान- महाराष्ट्र चुनाव नहीं उतारेंगे एक भी प्रत्याशी
उत्तराखंड: अल्मोड़ा में बस खाई में गिरी, 15 यात्रियों की मौत, कई घायल

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली में मंगलवार सुबह कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 400 से ऊपर दर्ज किया गया, जो ‘‘गंभीर खराब' श्रेणी में आता है। जिन क्षेत्रों में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर' श्रेणी में रही, उनमें अशोक विहार, द्वारका, जहांगीरपुरी, मुंडका, एनएसआईटी द्वारका, नजफगढ़, आनंद विहार, रोहिणी, वजीरपुर और विवेक विहार शामिल हैं। जबकि आज सुबह गुरूग्राम में एक्यूआई 320 और नोएडा में 312 दर्ज किया गया है।

दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने सोमवार को कहा था कि हवा की कम गति के कारण दिल्ली में वायु प्रदूषण बढ़ रहा है। राय ने कहा कि वह मंगलवार को शीतकालीन कार्य योजना के तहत विभिन्न विभागों और एजेंसियों द्वारा किए गए सभी मापों की समीक्षा करेंगे।

इस बीच, देश के अन्य स्थानों पर, सोमवार को कई स्थानों पर एक्यूआई का स्तर ‘‘बहुत खराब'' श्रेणी में दर्ज किया गया। सोमवार को, दिल्ली में देश का दूसरा सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया, इसके बाद उत्तर प्रदेश में नोएडा, हरियाणा में मानेसर, कैथल और हिसार तथा बिहार में हाजीपुर का स्थान था।

जहां दिल्ली के बाद वायु गुणवत्ता ‘‘बहुत खराब'' श्रेणी में दर्ज की गई थी। राजस्थान के श्री गंगानगर में देश में सबसे खराब एक्यूआई दर्ज किया गया।

शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा' होता है। 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक'। 101 से 200 के बीच ‘मध्यम'.201 से 300 के बीच ‘खराब'301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब'401 से 450 के बीच ‘गंभीर'450 से ऊपर ‘अत्यंत गंभीर' माना जाता है।

बिहार में ठंड ने दी दस्तक

बिहार की बात करें तो मौसम में काफी बदलाव देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार नवंबर के पहले हफ्ते में तापमान काफी अधिक है। आमतौर पर इस समय तक न्यूनतम तापमान 20 डिग्री से कम हो जाता था, लेकिन अभी यह 20 डिग्री से ऊपर बना हुआ है।

मौसम विभाग का कहना है कि अभी बिहार में मौसम साफ रहेगा। धीरे-धीरे ठंड का असर दिखेगा। 4 नवंबर के बाद से तापमान में गिरावट के संकेत हैं। 15 नवंबर के बाद से राज्य में ठंड का असर पूरी तरह से दिखने लगेगा। मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में बिहार के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया है। अगले एक हफ्ते तक मौसम में बहुत अधिक बदलाव की संभावना नहीं है।

उत्तर प्रदेश में कोहरे की एंट्री

पूर्वी यूपी में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राजधानी लखनऊ सहित आसपास के कुछ जिलों में कोहरे की हल्की चादर देखने को मिली है। आने वाले दिनों में न्यूनतम तापामन थोड़ा गिर सकता है।

ध्यान दें: एक स्वस्थ शरीर के लिए 0-50 एक्यूआई बेस्ट माना जाता है

दिल्ली का इलाका------- एक्यूआई @ 6.00एएम -------कौन सा 'जहर' -------कितना औसत

आनंद विहार ----------------457 -----------------पीएम 10 का लेवल हाई ------457

मुंडका ----------------------414 -----------------पीएम 2.5 लेवल हाई ---------414

वजीरपुर --------------------439 -----------------पीएम 10 लेवल हाई ----------426

जहांगीरपुरी ----------------441 ------------------पीएम 10 लेवल हाई ----------441

आरके पुरम ----------------398 -----------------पीएम 2.5 का लेवल हाई----- 398

ओखला --------------------390 -----------------पीएम 2.5 लेवल हाई ---------390

बवाना ----------------------378 ----------------पीएम 2.5 का लेवल हाई----- 378

विवेक विहार--------------- 425 ----------------पीएम 2.5 लेवल हाई ---------425

नरेला -----------------------390 ---------------पीएम 2.5 लेवल हाई ---------390

अशोक विहार --------------419 ---------------पीएम 2.5 का लेवल हाई ------419

द्वारका ---------------------403 ----------------पीएम 2.5 लेवल हाई---------- 403

पंजाबी बाग ----------------403 ----------------पीएम 2.5 का लेवल हाई ------403

रोहिणी --------------------405 ----------------पीएम 2.5 लेवल हाई -----------405

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख