ताज़ा खबरें
केजरीवाल के खिलाफ कार्यवाही पर रोक से दिल्ली हाईकोर्ट का इंकार
गौतम अडानी पर रिश्वत देने, धोखाधड़ी के आरोप, यूएस में मामला दर्ज

नई दिल्ली: लगातार बिगड़ती मौसमी स्थितियों के कारण मंगलवार को दिल्ली की हवा देश में दूसरी सबसे प्रदूषित रही और वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 327 दर्ज किया गया। वहीं, हरियाणा के सोनीपत का एक्यूआई 331 रहा, जो मंगलवार को देश में सर्वाधिक रहा। डॉक्टरों ने लोगों को सुबह और शाम के समय बाहर जाने से बचने की दी सलाह दी है।

एनसीआर के अन्य शहरों की बात करें तो फरीदाबाद में एक्यूआई 162, गाजियाबाद में 284, ग्रेटर नोएडा में 226, गुरुग्राम में 223 और नोएडा में 261 दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक, अगले छह दिनों तक हवाओं की गति कम रहने से प्रदूषण स्तर में सुधार की उम्मीद कम ही है। केंद्रीय प्रदूषण नियत्रंण बोर्ड के मुताबिक, दिल्ली में शाम सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई 414 दर्ज किया गया। वहीं जहांगीरपुरी में एक्यूआई 384, नरेला में 333, मुंडका में 383 दर्ज किया गया।

अस्थमा और दिल के मरीज रहें सतर्क

डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल के प्रोफेसर डॉ. पुलिन गुप्ता ने कहा कि प्रदूषण की स्थिति बेहद खराब है।

अस्थमा, दिल के रोगी, एचआईवी, मधुमेह, कैंसर सहित दूसरे रोगियों को घर से निकलने से बचना चाहिए। सामान्य लोग भी सुबह-शाम निकलने से बचे। बहुत जरूरी हो तो मास्क का प्रयोग करें। घर वापस आने पर आंख व चेहरा जरूर धोएं।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख