ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): सभी पूर्वानुमानों को झुठलाते हुए हरियाणा में भाजपा लगातार तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। चुनाव आयोग ने सबे की सभी 90 विधानसभा सीटों के नतीजों की घोषणा की दी है। भाजपा ने 48 सीटों पर जीत दर्ज की है, जो कि बहुमत के आंकड़े से दो ज्यादा हैं। पिछले चुनाव के मुकाबले उसे इस बार 8 सीट का फायदा हुआ है। वहीं कांग्रेस, जो राज्य में सरकार बनाने का दावा कर रही थी, वह 37 सीटों पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, पिछले चुनाव से 6 सीट ज्यादा हैं। लेकिन बहुमत से इस बार भी काफी दूर है। इनेलो-बीएसी गठबंधन सिर्फ दो सीटों पर जींतने में सफल रहा है। तीन सीट पर निर्दलियों ने जीत दर्ज की है।

वहीं, जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों के परिणाम भी घोषित कर दिए गये हैं। चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर नेशनल कांफ्रेंस (जेकेएनसी) ने 42 सीटों पर जीत का परचम लहराया हैं। ​जबकि उसके घटक दल कांग्रेस ने 6 सीटों पर जीत दर्ज की है, यानि एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने 48 सीट जीत कर बहुमत का आंकड़ा हासिल कर लिया है। वहीं भाजपा ने 29 सीटों पर जीत का परचम लहराया है।

पूर्व मुख्यमंत्री मेहबूबा मुफ्ती की पीडीपी सिर्फ 3 सीटों पर सिमट कर रह गयी है। आम आदमी पार्टी (आप) का सूबे में एक सीट पर जींत के साथ खाता खुल गया है। जबकि सात सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार विजयी रहे हैं।

'उमर अब्दुल्ला बनेंगे जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री'

जेकेएनसी प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने कहा, 'यह (राज्य का दर्जा बहाल करना) बहुत जरूरी है और मुझे उम्मीद है कि इंडिया गठबंधन हमारे साथ इसके लिए बराबर की जंग लड़ेगा कि जल्द से जल्द यहां राज्य का दर्जा बहाल हो। एक सवाल के जबाव में उन्होंने कहा कि मैं समझता हूं उमर अब्दुल्ला मुख्यमंत्री बनेंगे।'

पीडीपी चीफ बोलीं- लोगों ने स्थिर सरकार के लिए वोट दिया

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने चुनाव नतीजों पर कहा, 'मैं नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को उनकी शानदार जीत के लिए बधाई देती हूं। मैं जम्मू-कश्मीर के लोगों को भी स्थिर सरकार के लिए वोट देने के लिए बधाई देती हूं। 2019 से जम्मू-कश्मीर में जो हालात बने हैं, उसके बाद वहां एक स्थिर सरकार की जरूरत है... मुझे खुशी है कि लोगों ने स्थिर सरकार के लिए वोट दिया है, इसमें किसी गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं है।'

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा बोले- हमें बहुमत मिल रहा है

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है। हमने कई सीटें जीती हैं लेकिन उन्हें अपडेट नहीं किया गया है। हम कई सीटों पर आगे चल रहे हैं लेकिन इसे अपडेट नहीं किया जा रहा है। कई जगहों पर मतगणना रोक दी गई है। मैं अपने साथियों से अनुरोध करता हूं कि वे डटे रहें, हमें बहुमत मिल रहा है।'

जीत के बाद बोलीं विनेश फोगाट- राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी

हरियाणा के जुलाना निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस उम्मीदवार विनेश फोगाट ने अपनी जीत पर कहा, 'ये हर उस लड़की और महिला की लड़ाई है जो संघर्ष के रास्ते को हमेशा चुनती है। इस देश ने मुझे जो प्यार दिया है उसे मैं हमेशा बनाकर रखूंगी। अभी इंतजार कीजिए क्योंकि अभी सभी सीटों पर नतीजे साफ नहीं हुए हैं। अभी कुछ साफ नहीं है लेकिन जब सर्टिफिकेट हाथ में आएगा तो कांग्रेस पार्टी की ही सरकार बनेगी। राजनीति में आने के बाद अब मैं यहीं रहूंगी।'

'पहलवानों के आंदोलन के नाम पर भ्रमित नहीं हुई हरियाणा की जनता'

पूर्व डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष और भाजपा नेता बृज भूषण शरण सिंह ने हरियाणा चुनाव के नतीजों पर कहा, 'हरियाणा की जनता को बधाई। किसान आंदोलन और पहलवानों के आंदोलन के नाम पर हरियाणा की जनता को भ्रमित करने का बहुत प्रयास किया गया। इसके बाद भी हरियाणा की जनता ने भाजपा की सरकार बनाई है। सभी लोग बधाई के पात्र हैं।'

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख