ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

नई दिल्ली: किसान आंदोलन के दौरान बंद किए गए शंभू बार्डर को खोलने के आदेश के खिलाफ हरियाणा सरका सुप्रीम कोर्ट पहुंच गई है। सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है। सरकार ने कानून-व्यवस्था का हवाला देकर हाईकोर्ट के फैसले पर रोक बरकरार रखने की मांग की है। साथ ही हरियाणा सरकार ने सर्वोच्च अदालत से मामले में जल्द सुनवाई की मांग भी की है। अब जस्टिस सूर्यकांत की बेंच इस मामले पर 22 जुलाई को सुनवाई करेगी।

किसानों का दिल्ली कूच का एलान

उधर, शंभू बॉर्डर पर फरवरी से डटे किसानों ने दिल्ली कूच का एलान कर दिया है। संयुक्त किसान मोर्चा गैर राजनीतिक के सदस्य जगजीत सिंह डल्लेवाल ने कहा कि वह शंभू बॉर्डर के खुलते ही दिल्ली के लिए कूच कर देंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से अपील की है कि उनको जंतर मंतर या दिल्ली के रामलीला मैदान में शांति पूर्ण प्रदर्शन करने की अनुमति दी जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि अगर रास्ते में कहीं पर भी सरकार की तरफ से उनको रोकने का प्रयास किया गया तो वह वहीं पर धरना शुरू कर देंगे और जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से सरकार की होगी।

डल्लेवाल ने कहा कि हम ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ कूच करेंगे, क्योंकि बारिश, गर्मी व सर्दी से बचने के लिए उनके पास एकमात्र विकल्प ट्राली ही होती है। उन्होंने कहा कि कूच में थोड़ा समय लग सकता है क्योंकि हमें सामान समेटने में समय लगेगा लेकिन दिल्ली कूच होकर रहेगा। इसी के लिए ही हमने अपना आंदोलन शुरू किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार बॉर्डर खोलने के लिए तैयार नहीं हो रही है जबकि हाई कोर्ट की तरफ से इस संबंध में स्पष्ट निर्देश जारी किया गया है। हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट गई है।

उन्होंने कहा कि हमने नहीं, हरियाणा सरकार ने रास्ता बंद किया हुआ है। किसानों ने शुभकरण की मौत के मामले में एफएसएल की जांच पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि किसानों को बदनाम करने के लिए शॉटगन का इस्तेमाल दिखाया गया है।

डल्लेवाल ने कहा कि बुधवार को उनकी एसपी ऑफिस का घेराव करने की भी तैयारी है। वह बुधवार को सुबह अनाज मंडी में एकत्रित होंगे और उसके बाद ही एसपी ऑफिस के लिए कूच करेंगे। उन्होंने 15 अगस्त को ट्रैक्टर मार्च निकालने का भी फैसला लिया है।

खत्म हो रहा एक हफ्ते का समय

वहीं हाईकोर्ट के आदेश छह दिन बीतने के बाद भी हरियाणा सरकार की ओर से शंभू बॉर्डर नहीं खोला गया है। हाईकोर्ट ने 10 जुलाई को एक हफ्ते में शंभू बॉर्डर आमजन के लिए खोलने का आदेश दिया था। 17 जुलाई को एक सप्ताह का समय पूरा हो जाएगा।

 

शंभू बॉर्डर पर पुलिस की सख्ती बढ़ी

शंभू बॉर्डर पर फिर से किसानों की संख्या बढ़ती देख हरियाणा पुलिस की ओर से भी तैयारियां तेज कर दी गई है। बॉर्डर पर हरियाणा की तरफ पुलिस ने वज्र वाहन बढ़ा दिए हैं। इन सबके बीच किसानों ने दिल्ली कूच के लिए एक सप्ताह का समय और बढ़ा दिया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख