ताज़ा खबरें
एलजी ने सीएम आतिशी को केजरीवाल से ‘हजार गुना बेहतर’ बताया
कैशकांड पर विनोद तावड़े ने राहुल-खड़गे-श्रीनेत को भेजा कानूनी नोटिस

भुवनेश्वर: चक्रवाती तूफान दाना ने ओडिशा और पश्चिम बंगाल सरकार और स्थानीय जिला प्रशासन की नींद उड़ा रखी है। फिलहाल दोनों ही राज्यों में तटीय इलाकों पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। तूफान से बचाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एनडीआरएफ की 288 टीमें ओडिशा में तैनात की गई हैं। इसके अलावा राज्य के 14 जिलों से 10 लाख लोगों को सुरक्षित शिविरों तक पहुंचाया गया है।

समुद्री तटों पर धारा 144 लागू

मौसम विभाग की मानें तो इस चक्रवाती तूफान का असर पश्चिम बंगाल, ओडिशा, बिहार और झारखंड में दिखाई देगा। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि यह तूफान राष्ट्रीय उद्यान और धामरा बंदरगाह के बीच सतह से टकरा सकता है।

"दाना चक्रवाती तूफान" को सीवियर साइक्लोन की श्रेणी में रखा गया है। यह अब ओडिशा के तट से करीब 200 किलोमीटर की दूरी पर फिलहाल 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ओडिशा की ओर आगे बढ़ रहा है। तूफान के साथ घने बादल भी समुद्र से तट की तरफ बढ़ रहे हैं। 

भारतीय नौसेना ने की खास तैयारी

ओडिशा और पश्चिम बंगाल के तट पर दाना तूफा के गंभीर प्रभाव की आशंका के मद्देनजर भारतीय नौसेना मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) अभियान चलाने की तैयारी कर रही है। पूर्वी नौसेना कमान ने आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में नौसेना अधिकारियों के साथ तालमेल करके एक बेहतर सिस्टम तैयार किया है। कमान बेस विक्टुअलिंग यार्ड (बीवीवाई), मैटेरियल ऑर्गनाइजेशन और नौसेना अस्पताल आईएनएचएस कल्याणी जैसी इकाइयों के साथ मिलकर काम किया जा रहा है, ताकि राज्य प्रशासन की तरफ से आपात स्थिति में मदद मांगे जाने पर आवश्यक आपूर्ति और चिकित्सा सहायता मुहैया करा सकें।

स्कूल-कॉलेज बंद, फ्लाइट्स रद्द

दाना तूफान को देखते हुए ओडिशा सरकार ने आपदा राहत बल को तैनात करते हुए स्कूल-कॉलेजों को बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा सभी सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियां रद कर दी गई हैं। पर्यटकों को समुद्र तट की ओर से जाने से मना किया गया है। समुद्री तटों पर एहतियात के तौर पर धारा 144 लगा दी गई है।

भुवनेश्वर में भी उड़ान सेवाएं 16 घंटे के लिए निलंबित

चक्रवाती तूफान दाना के मद्देनजर भुवनेश्वर स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार शाम से उड़ानों का परिचालन 16 घंटों के लिए निलंबित रहेगा। एयरपोर्ट प्रशासन ने बयान में कहा है कि तूफान दाना के कारण 24 अक्टूबर को शाम 5 बजे से 25 अक्टूबर को सुबह 9 बजे तक हवाई अड्डे का परिचालन निलंबित रहेगा। भुवनेश्वर हवाई अड्डे से रोज 100 से अधिक फ्लाइट का संचालन होता है।

'हाई अलर्ट' पर भारतीय तटरक्षक

चक्रवात दाना के 24-25 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों से टकराने के पूर्वानुमान के मद्देनजर भारतीय तटरक्षक हाई अलर्ट पर है और उसने समुद्र में किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए अपने जहाजों और विमानों को तैनात कर दिया है। रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि तटरक्षक बल स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है और चक्रवात के प्रभाव से उत्पन्न किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित करने को लेकर सक्रिय कदम उठाए गए हैं।

इंडियन कोस्टगार्ड की टीम भी तैयार

इंडियन कोस्टगार्ड उत्तर पूर्व क्षेत्र ने चक्रवात 'दाना' से पहले लोगों को इससे बचाने के उपाय शुरू कर दिए हैं। बता दें कि दाना तूफान के 24-25 अक्टूबर 2024 के बीच पश्चिम बंगाल और ओडिशा में आने की उम्मीद है। एक्स पर कोस्टगार्ड ने बताया कि हमारे जहाज, हेलीकॉप्टर और डोर्नियर विमान सहायता, बचाव और राहत कार्यों के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने लोगों से की खास अपील

दाना तूफान को लेकर पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने कहा, "हम अब संकट की घड़ी में हैं। चक्रवात दाना निकट आ रहा है, लेकिन बंगाल में हमने कई तूफानों का सामना किया है और इसका भी सामना आत्मविश्वास और धैर्य के साथ करेंगे। बंगाल एक साथ खड़ा होगा और हम जीतेंगे। मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, कृपया सरकार और आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी सभी निर्देशों का पालन करें। राज्य सरकार और भारत सरकार की सभी आपदा प्रबंधन मशीनरी अच्छी तरह से तैयार है।"

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख