ताज़ा खबरें
महाराष्ट्र के नतीजे पर उद्धव बोले- 'यह सिर्फ एक लहर नहीं, सुनामी थी'
संसद में वायनाड के लोगों की आवाज बनूंगी: चुनाव नतीजे के बाद प्रियंका
झारखंड में 'इंडिया' गठबंधन को मिला बहुमत, जेएमएम ने 34 सीटें जीतीं
पंजाब उपचुनाव: तीन सीटों पर आप और एक पर कांग्रेस ने की जीत दर्ज

बहरामपुर (जनादेश ब्यूरो): ओडिशा के गंजाम जिले में सत्तारूढ़ बीजद समर्थकों के साथ झड़प में एक भाजपा कार्यकर्ता की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। घायलों का सरकारी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस ने नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। हालांकि, जब पुलिस आरोपियों को हिरासत में लेने गई तो गांव के लोगों ने हमला कर दिया। हमले में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए। आरोपियों की रिहाई की मांग को लेकर भीड़ भी पुलिस स्टेशन के बाहर जमा हो गई। स्थिति नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस ने हल्का लाठीचार्ज और आंसू गैस के गोले का इस्तेमाल किया।

पुलिस अधीक्षक जगमोहन मीना ने बृहस्पतिवार को कहा कि घटना खल्लीकोट पुलिस थाना क्षेत्र के श्री कृष्णा सरनापुर गांव में चुनाव के लिए पोस्टर लगाने को लेकर बुधवार रात को हुई। गुस्साए भाजपा कार्यकर्ताओं ने कथित तौर पर खल्लीकोट के बीजद विधायक सूर्यमणि बैद्य के घर के पास खड़े कई वाहनों में तोड़फोड़ की और पुलिस स्टेशन के पास सड़क को अवरुद्ध कर दिया।

उन्होंने विधायक और उनके पति दैतारी बेहरा की गिरफ्तारी की भी मांग की। एसपी ने बताया गांव और पुलिस स्टेशन के पास अतिरिक्त बल तैनात किया है। धारा 144 लागू की गई है। मृतक की पहचान दिलीप कुमार पाहाना (28) के रूप में हुई।

सीएम पटनायक ने घटना पर जताया दुख

मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कहा, खल्लीकोट क्षेत्र में हिंसा की अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना से बहुत परेशान और दुखी हूं। हिंसा की ऐसी घटनाओं का हमारे लोकतंत्र और नागरिक समाज में कोई स्थान नहीं है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं। सीएम पटनायक ने मृतक के पारिवारिक सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। वहीं, भुवनेश्वर में रोड शो का नेतृत्व करने वाले भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि ऐसी घटनाएं नहीं होनी चाहिए।

चुनाव आयोग ने 2,000 जवान किए तैनात

घटना पर चिंता जताते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव के लिए जिले में 2,000 केंद्रीय बलों के जवानों को तैनात करने का फैसला किया है।

20 मई को विधानसभा-लोकसभा के एक साथ होंगे चुनाव

जबकि बैद्य इस सीट से दोबारा चुनाव लड़ रहे हैं, भाजपा ने उनके खिलाफ पूर्व विधायक पूर्ण चंद्र सेठी को मैदान में उतारा है। खलीकोट विधानसभा सीट और अस्का लोकसभा क्षेत्र के लिए एक साथ चुनाव 20 मई को होंगे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख