ताज़ा खबरें
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

गोरखपुर: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने हजारों करोड़ रुपये के फरार कर्जदार विजय माल्या को ‘डिफॉल्टर’ कहने पर भाजपा को आड़े हाथ लिया। राहुल ने अपनी किसान महायात्रा के दौरान गोरखपुर से बस्ती जाते वक्त जनता से बातचीत के दौरान पूछे गये सवाल पर कहा ‘किसान खटिया ले जाता है तो वो (भाजपा) उसे चोर कहते हैं, मगर जब माल्या जैसे उद्योगपति भाग जाते हैं तो उसे डिफॉल्टर कहते हैं।’’ मालूम हो कि देवरिया में कल राहुल की किसान यात्रा की शुरआत पर रद्रपुर में आयोजित ‘खाट सभा’ खत्म होने पर सभा में मौजूद लोगों के बीच चारपाइयों की लूट मच गयी थी। बड़ी संख्या में लोग उन्हीं चारपाइयों को अपने साथ ले गये, जिन पर उनके बैठने का इंतजाम किया गया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख