ताज़ा खबरें
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

नोएडा: जनहित मोर्चा और नोएडा की कई रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों (आरडब्ल्यूए) के सदस्यों ने दिल्ली-नोएडा-दिल्ली फ्लाइवे-एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स खत्म करने की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया और गाड़ियों की नि:शुल्क आवाजाही के लिए एक्सप्रेसवे को खोल दिया। भाजपा नेता और जनहित मोर्चा के संस्थापक नवाब सिंह नागर की अगुवाई में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजधानी और पड़ोस के उत्तरप्रदेश को जोड़ने वाले डीएनडी फ्लाइवे-एक्सप्रेसवे को टोल मुक्त बनाने की मांग को लेकर कल अनिश्चितकालीन प्रदर्शन शुरू किया। पूर्व विधायक नागर ने कहा कि उन्होंने टोल प्लाजा को खुलवा दिया और निशुल्क गाड़ियों को गुजरने की इजाजत दी। उन्होंने दावा किया कि प्रदर्शन राजनीति से प्रेरित नहीं है। उन्होंने कहा, ‘हमारा लक्ष्य डीएनडी को टोल मुक्त बनाना है।’ प्रदर्शन का समर्थन करने वाले एनजीओ मानव सेवा समिति के यू भारद्वाज ने कहा, ‘डीएनडी को टोल फ्री बनाए जाने तक हम अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे।’ मांग पर डीएनडी फ्लाइवे प्रबंधन ने कहा कि उनके पास टोल संचालन के लिए 30 साल का समझौता है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख