ताज़ा खबरें
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

मुजफ्फरनगर: मुजफ्फरनगर में जन आक्रोश रैली में राकेश टिकैत के साथ धक्का मुक्की और पगड़ी गिराने के मामले में आज सिसौली में पंचायत हुई। इस दौरान भारी संख्या में भाकियू कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल हुए। राकेश टिकैत प्रकरण में सिसौली की पंचायत में विभिन्न जिलों से ट्रैक्टर-टॉलियां लेकर कार्यकर्ता पहुंचे हैं। उधर मुजफ्फरनगर के भाकियू जिलाध्यक्ष की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं पंचायत में मंच पर राकेश टिकैत को भारी भरकम पगड़ी बांधी गई और उनकी सुरक्षा की मांग भी उठाई गई।

भाकियू की इस पंचायत में सपा की युवा सांसद इकरा हसन भी पहुंची। सपा सांसद ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत पर हमला करने वाले भी आतंकवादियों से कम नहीं हैं। कल की घटना बेहद निंदनीय है। इस देश में हर व्यक्ति आतंकवाद के खिलाफ है। पहलगाम में जो हुआ हम उसकी कड़ी निंदा करते हैं और आतंकियों पर लानत भेजते हैं लेकिन आक्रोश रैली में कोई जाता है तो समर्थन करने जाता है। राकेश टिकैत ने अपने लिए काम नहीं किया बल्कि दूसरों के हक की लड़ाई लड़ी। वह हर जगह सबसे पहले पहुंचते हैं।

सपा विधायक अतुल प्रधान भी हुए शामिल

राकेश टिकैत प्रकरण को लेकर आयोजित पंचायत में सरधना से सपा विधायक अतुल प्रधान भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह पगड़ी सिर्फ राकेश टिकैत की नहीं है यह पगड़ी किसानों की है। भाईचारे की पगड़ी है। हम टिकैत की ढाल बनकर खड़े होंगे। अतुल प्रधान ने कहा कि अपमान करने वाले लकीर खींच लें, मुकाबले के लिए तैयार रहें। वहीं झबरेड़ा के कांग्रेस विधायक भी पहुंचे हैं। राजपाल बालियान ने कहा कि आतंकवादियों का इलाज होना चाहिए। सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।

जीआईसी में पंचायत के समापन के बाद सभी किसान कार्यकर्ता व पदाधिकारी टाउन हॉल पर जमा हुए। दरअसल जिस स्थान पर यह घटनाक्रम हुआ वहीं पर पहलगाम हमले में मारे गए पयर्टकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इसके बाद राष्ट्रगान गाया गया और फिर सभी अपने अपने गंतव्यों पर निकल गए।

आपको बता दें कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर देश भर में प्रदर्शनों का दौर जारी है। पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ लोगों में गुस्सा है। इसे लेकर ही शुक्रवार को मुजफ्फरनगर के टाउनहॉल से एक जन आक्रोश यात्रा निकाली गई। इसमें भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत भी पहुंचे थे। यहां उनके साथ दुर्व्यवहार किया गया। उनकी पगड़ी गिरा दी गई और उनके साथ धक्का मुक्की की गई। पुलिस ने उन्हें वहां से सुरक्षित निकाला। इससे भाकियू में रोष फैल गया। इसे लेकर आज जीआईसी में एक पंचायत का आयोजन किया गया। जिसमें भाकियू के पदाधिकारी व किसान नेता पहुंचे। वहीं सपा व कांग्रेस के नेता भी पंचायत में शामिल हुए।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख