ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

मेरठ: उत्तर प्रदेश स्थित मुजफ्फरनगर में महापंचायत की तैयारियां जारी है। एक ओर जहां भारतीय किसान यूनियन अपनी तैयारियों में लगा हुआ है तो दूसरी ओर पुलिस भी चप्पे-चप्पे पर तैनात है।

इस बीच मेरठ के किसानों का काफिल मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गया है। किसानों एलान किया है कि धरती लाल कर देंगे। अगर टिकैत ने जान देने का आदेश दिया तो जान दे देंगे और जान लेने का आदेश हुआ तो जान ले लेंगे।

किसानों ने कहा कि पगड़ी के मान सम्मान के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं है। जान ले भी लेंगे और दे भी देंगे। इस बार लड़ाई आर पार की होगी, नतीजा कुछ भी हो हटेंगे नहीं।

दावा किया कि सरकार की साजिश है किसान आंदोलन को कमजोर करना चाहती है और हम सरकार से टकराने को तैयार हैं। सरकार इतनी मजबूत है तो पाकिस्तान पर हमला करे। हम चंदा करके धन भी देने को तैयार हैं।

बता दें मेरठ सहित पश्चिम के कई जिलों से किसान मुजफ्फरनगर कूच कर रहें हैं। दूसरी ओर मुजफ्फरनगर में भाकियू की इमरजेंसी महापंचायत के बीच सिटी के जीआईसी मैदान में भारी भीड़ जुटने की आशंका है।

चप्पी-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और सुरक्षा के कड़े इंतजाम हैं।

बता दें मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में एक प्रदर्शन था जिसमें एक वर्ग को राकेश टिकैत की मौजूदगी पर आपत्ति थी। उनका दावा था कि पहलगाम आतंकी हमले को लेकर टिकैत का बयान ठीक नहीं था। इस दौरान टिकैत के साथ अभद्रता हुई और उनकी पगड़ी गिर गई। इसके बाद मौके पर जमकर हंगामा हुआ। फिर भाकियू ने शनिवार को महापंचायत का एलान किया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख