प्रयागराज (जनादेश ब्यूरो): महाशिवरात्रि के मौके पर आज प्रयागराज महाकुंभ में आखिरी स्नान चल रहा है। संगम में डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। देश के अलग-अलग हिस्सों से श्रद्धालु यहां पहुंचे हैं। सुबह से 41 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं।
संगम पर पहली बार आई एक विदेशी श्रद्धालु ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा, "हम अभी-अभी यहां पहुंचे हैं, लेकिन यह एक बहुत ही आध्यात्मिक और खास अनुभव है। मैंने कई त्योहारों में हिस्सा लिया है, लेकिन भारत सच में अनोखा है। मैं इसे शब्दों में नहीं कह सकती।"
प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) राजेश द्विवेदी ने महाशिवरात्रि स्नान की व्यवस्थाओं पर अपने विचार साझा करते हुए कहा, "आज महाकुंभ 2025 का आखिरी पवित्र स्नान है, जिसमें देशभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। पवित्र स्नान के लिए बहुत बड़ी भीड़ जुटी है। तीर्थयात्री ट्रेन और निजी वाहनों से आ रहे हैं। आशीर्वाद लेने के लिए घाट पर श्रद्धालुओं की भीड़ है।"
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन सतर्क है। सभी व्यवस्थाएं की गई हैं। बीतों दिनों कुंभ में मची भगदड़ को ध्यान में रखकर प्रशासन व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहा है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी न हो इसका ख्याल रखा जा रहा है।