ताज़ा खबरें
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने दो अध्यादेशों को मंजूरी दे दी है। राजभवन की ओर से आज (रविवार) यहां जारी बयान के अनुसार राज्यपाल ने ‘बेनेट विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश अध्यादेश 2016’ तथा ‘आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश अध्यादेश, 2016’ को हरी झंडी दे दी है। बयान के मुताबिक, दोनों अध्यादेश उच्च शिक्षा से जुड़े हैं और मौजूदा सत्र में प्रवेश प्रक्रिया की तात्कालिकता को देखते राज्यपाल ने मंत्रिमण्डल के प्रस्ताव के कानूनी परीक्षण के बाद अपनी स्वीकृति प्रदान की है। उल्लेखनीय है कि बेनेट विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा उत्तर प्रदेश अध्यादेश, 2016 से संबंधित फाइल राज्यपाल के पास गत पांच अगस्त को तथा आईआईएमटी विश्वविद्यालय, मेरठ, उत्तर प्रदेश अध्यादेश, 2016 से संबंधित पत्रावली छह अगस्त को अनुमोदन के लिये राजभवन को प्राप्त हुई थी।

इसके अलावा राज्यपाल नाईक से विधि आयोग के अध्यक्ष एवं उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति बीएस चौहान ने राजभवन में शिष्टाचारिक भेंट की।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख