ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

हरदोई/कन्नौज: कांग्रेस की 27 साल, यूपी बेहाल यात्रा में सोमवार को हरदोई और कन्नौज में कांग्रेसियों में काफी उत्साह नज़र आया। खराब मौसम के बावजूद जगह-जगह स्वागत और उमड़े हुजूम से कांग्रेस नेता गदगद दिखे। यात्रा में शामिल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजबब्बर, यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने सत्तारूढ़ सपा समेत सभी विरोधी पार्टियों को निशाना बनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस बार जनता से गठबंधन कर उसके आशीर्वाद से सरकार बनाएगी और 27 साल से बदहाल हो चुके यूपी को संवारेगी। भाजपा और बसपा के लोग गालियां दे रहे हैं। ऐसे लोग लोगों का दिल कैसे जीतेंगे, जो मां-बहन की इज्जत नहीं कर सकते। कन्नौज में पार्टी की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित के न पहुंचने से कार्यकर्ता निराश दिखे। हालांकि शीला दीक्षित शाम को कानपुर पहुंच गईं। हरदोई की जनसभा में राजबब्बर ने कहा कांग्रेस में लोगों का भरोसा बढ़ा है और वह पिछले 27 साल से यूपी की बदहाली का हिसाब लेने को तैयार है। कहा कि सपा सरकार ने लैपटाप तो बांटे, पर हुनरमंदों को नौकरी नहीं दे सकी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री तालियां बजावाने विदेश जाते हैं। क्योंकि उन्हें पता चल चुका है कि देश की अवाम उनके फरेब को समझ चुकी है, इसीलिए उन्हें अपनी बात कहने के लिए विदेश का रुख करना पड़ रहा है। कन्नौज में राजबब्बर ने कहा कि समाजवाद का नारा देने वाले ही समाज को बांटने का काम कर रहे हैं। समाजवाद एक ही परिवार में जिंदा है।

उन्होंने कन्नौज की सांसद डिंपल यादव को अपनी बेटी बताते हुए उन पर कोई कमेंट करने से इनकार किया और कहा कांग्रेस में संस्कार जिन्दा है, वह बहू-बेटियों का सम्मान करना जानती है। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम नबी आजाद ने कहा कि दिल्ली को चमकाने वाले अनुभवी शीला दीक्षित को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाकर आपके बीच भेजा है। यात्रा के दौरान राजीव शुक्ला, पीएल पुनिया, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी, प्रमोद तिवारी, संजय सिंह, जितिन प्रसाद, पूर्व सांसद जफर अली नकवी, मीम अफजल, प्रदीप माथुर, सिराज मेहंदी, पूर्व सांसद चौधरी वीरेन्द्र सिंह, पूर्व सांसद राजाराम पाल शामिल रहे।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख