ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

लखनऊ: भाजपा के निष्‍कासित नेता दयाशंकर सिंह के परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी पर बीएसपी प्रमुख मायावती और नसीमुद्दीन सिद्दीकी की गिरफ़्तारी की मांग लेकर भाजपाइयों ने शनिवार को पहले विधानभवन के पास फिर कलेक्ट्रेट घेरकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारी बसपा नेता नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी की मांग कर नारेबाजी कर रहे थे प्रदर्शनकारी बसपा के आरोपी नेताओं को तुरन्‍त गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। भाजपाइयों के उग्र तेवर देख प्रशासन ने कलेक्‍ट्रेट का गेट बंद करवा दिया था। बाद में सिटी मजिस्‍ट्रेट ने प्रदर्शनकारियों से राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन ले लिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन समाप्‍त कर दिया। आईजी जोन ए. सतीश गणेश ने एसएसपी से स्वाति सिंह और उनके परिवार को पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। स्‍वाति सिंह ने पुलिस अफसरों से मौजूदा हालात में खुद और परिवार को जान का खतरा बताते हुए सुरक्षा की मांग की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख