ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस

लखनऊ: मायावती के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने वाले पूर्व भाजपा नेता दयाशंकर सिंह को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस दबिश दे रही है। पुलिस बलिया पहुंची, लेकिन वह वहां नहीं मिले। दयाशंकर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने बलिया, आजमगढ़ और लखनऊ की कम से कम छह जगहों पर दबिश दी, लेकिन वह नहीं मिले। हजारों बीएसपी कार्यकर्ता सिंह की गिरफ्तारी को लेकर आज सड़क पर उतरे। समाजवादी पार्टी के नेता बेनी प्रसाद वर्मा ने कहा कि पुलिस दयाशंकर सिंह को ढूंढ रही है ताकि उन पर कानूनी कार्रवाई की जा सके। इसी के तहत दयाशंकर के लालबाग स्थि‍त आवास पर भी पुलिस पहुंची। दयाशंकर के खिलाफ जिन धाराओं में मामला दर्ज हुआ है उनमें सात साल से कम की सजा का प्रावधान है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार सात साल से कम की सजा पर पुलिस आरोपी को गिरफ़्तार नहीं कर सकती है। हालांकि उसके आदेश में 13 ऐसे बिंदु है, जिनका हवाला देकर गिरफ़्तारी की जा सकती है। इसमें एक बिंदु में आरोपी की वजह से लॉ एंड ऑर्डर ख़राब होने की दशा में गिरफ़्तारी का प्रावधान है।गौरतलब है कि भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के ख़िलाफ़ 153 ए, 504, 509 और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

जिसके बाद पुलिस दयाशंकर की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख