ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

जौनपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी पार्टी के साथ ही बसपा और कांग्रेस पर हमला जारी रखते हुए रविवार को यहां कहा कि इस सूबे में समाजवादी पार्टी की सरकार को हटाने का दम केवल भाजपा में है। शाह ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में क्रम बनाकर शासन कर रहे सपा और बसपा के राज में प्रदेश में पिछडापन और गरीबी आयी है। तिलकधारी महाविद्यालय के मैदान में काशी प्रान्त के 15 जनपदों से आये 27 हजार बूथ अध्यक्षों की भीड को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में 2012 के चुनाव में अखिलेश यादव ने बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था। उन्होंने पार्टी कार्यर्ताओं से सीधे संवाद करते हुए पूछा, 'आज यह भत्ता कहां है। इसका जवाब खुद अखिलेश को देना होगा युवाओं को गुमराह करके अखिलेश ने करके पूरे प्रदेश के साथ विश्वासघात किया है।’ उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि समाजवादी सरकार को उखाडकर प्रदेश में भाजपा सरकार बनायी जाये ताकि इस प्रदेश में केन्द्र से आने वाली सभी योजनाओं का बखूबी लाभ मिल सके। शाह ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की फसल बीमा योजना का लाभ उत्तर प्रदेश के किसानों को अखिलेश यादव की लापरवाही से नहीं मिल पाया है। प्रधानमंत्री की इस योजना में फसल से लेकर खलिहान तक किसानों की अनाज का बीमा किया गया।

परन्तु अखिलेश यादव ने इस बीमा योजना के लिए समय पर टेण्डर न करके किसानों के हक को मार लिया। इस बार किसान भी अपने हक को हरण करने वाली सपा सरकार को पदच्युत करेंगे। भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस के राहुल गांधी भाजपा के केन्द्र सरकार का दो साल का हिसाब मांगते हैं। उनको जवाब देश की जनता ने ही दे दिया है।’ मैं पूछना हूं कि दस साल में इस देश को राहुल बाबा ने क्या दिया। एक न बोलने वाला प्रधानमंत्री दिया, जिसकी आवाज सुनने के लिए पूरा देश दस साल तरस गया। जनता ने ही समस्याओं को समझने वाला सुनने वाला और उनका निराकरण करने वाला एक ऐसा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के रूप में देश को दिया है जिसने देश की गरीबी को हटाने के लिऐ कई सार्थक कदम उठाये है।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख