शाहजहांपुर: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार को उत्तर प्रदेश की सेहत की फिक्र रखने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर यूपी बीमार हो गया तो समझ लीजिए पूरा देश बीमार हो गया। यादव ने कहा कि यूपी से ही देश का बहुत कुछ तय होता है। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दे पर केंद्र और प्रदेश सरकार के दिल मिले रहने चाहिए। मुख्यमंत्री यहाँ राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज के शिलान्यास के मौके पर आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इससे पहले मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने जिले के अजीजपुर जिगनेरा गांव में राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कालेज का संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। अखिलेश यादव ने कहा कि केंद्र सरकार की सभी योजनाओं को पूरा कराने में प्रदेश सरकार कतई पीछे नहीं रहेगी। इस दौरान उन्होंने शाहजहांपुर के मेडिकल कालेज के लिए और जमीन अधिग्रहित किए जाने की बात कही, ताकि भविष्य में मेडिकल कालेज के विस्तारीकरण में दिक्कत न आये । मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य को लेकर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रहीं योजनाओं की जानकारी भी दी। इस मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बताया कि प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के तहत ही शाहजहांपुर में मेडिकल स्वीकृत किया गया है, उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर में बनने वाला 14वां मेडिकल कालेज है।
उन्होंने केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी दी, नड्डा राजनीतिक भाषणबाजी से बच गए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने शाहजहांपुर में ही बंथरा में बने रूहेलखंड अस्पताल और वरूण अर्जुन मेडिकल कालेज का भी उदघाटन किया। वहां उन्होंने बिजली उपकेंद्र और पुलिस चौकी स्थापित किए जाने की घोषणा की।