ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार ने आज (बुधवार) गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनंत देव को निलंबित करके उन्हें पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध कर दिया। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया है कि अनंत देव को कर्तव्यपालन में कोताही के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में वह पुलिस महानिदेशक मुख्यालय से संबद्ध रहेंगे। उन्होंने बताया कि देव के स्थान पर अब तक कानपुर अभिसूचना इकाई में तैनात रहे रामलाल वर्मा को गोरखपुर का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। मीडिया में आयी खबरों के अनुसार, गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र में कल जमीन विवाद को लेकर पुलिस ने पूर्व जिला अध्यक्ष गोपाल यादव के पुत्र गौरव यादव की पिटाई कर दी थी। गौरव की कथित पिटाई के विरोध में स्थानीय सपा नेताओं एवं कार्यकार्ताओं में रोष व्याप्त था और उन्होंने पार्टी नेताओं तथा मुख्यमंत्री अखिलेश से मुलाकात करके पुलिस कमिर्यों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख