ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

मेरठ: सांसद हुकुम सिंह ने अब कांधला से भी पलायन की सूची जारी की। प्रेस कान्फ्रेंस में हुकुम ने कहा कि कैराना ही नहीं, कांधला से भी 63 लोग पलायन कर गए हैं। कैराना की हुकुम ने 346 लोगोंं की सूची जारी की थी, जिसका सत्यापन प्रशासन की ओर से कराया जा रहा है। हुकुम ने प्रशासन पर लोगोंं पर डराने-धमकाने, एक ही नाम के दो लोगोंं को खड़ा करने और वास्तविकता से मुंह चुराने का आरोप लगाया। हुकुम ने यह भी कहा कि वह कैराना की सत्यापित सूची जारी करेंगे। दरअसल पिछले दिनों भाजपा सांसद हुकुम सिंह ने दावा किया था कि कैराना में रंगदारी, बढ़ते अपराध और अपराधियों को सत्ता के संरक्षण के कारण एक वर्ग के लोगों को कैराना से पलायन करना पड़ रहा है। उन्होंने ऐसे 250 पीड़ित परिवार होने का दावा किया था। इसके बाद वे गृहमंत्री राजनाथ सिंह से मिले थे और उन्हें पीड़ित परिवारों की सूची सौंपी थी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख