लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पर्यटकों की सुविधाओं को और अधिक बढाने के लिए जल्द ही आगरा से वाराणसी वाया लखनऊ के बीच 18-20 सीटों वाली विमान सेवा शुरू की जाएगी। इसी तरह लखनऊ, इलाहाबाद, गोरखपुर के बीच भी हवाई सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए टेंडर की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। प्रदेश के प्रमुख सचिव, पर्यटन नवनीत सहगल ने यह जानकारी आज (शनिवार) यहां केन्द्रीय पर्यटन सचिव विनोद जुत्शी के साथ एक संवाददाता सम्मेलन में दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पर्यटन को और अधिक प्रोत्साहित करने के लिए हाल में नई पर्यटन नीति लागू की है जिसके तहत प्रदेश भर में पर्यटन विभाग के जो होटल नहीं चल रहे थे उनहे निजी क्षेत्रों को लीज पर देने तथा गेस्ट हाउसों का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। सहगल ने बताया कि प्रदेश सरकार ने यूपी में पर्यटक के कुछ प्रस्ताव भेजे थे जिन्हें केन्द्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है जिसके तहत करीब 300 करोड की पर्यटन परियोजनाओं को प्रदेश में लागू किया जाएगा जुत्शी ने बताया कि भारत के पर्यटन नक्शे पर सबसे पहले ताजमहल है तो दूसरे स्थान पर बुद्धा सर्किट, जिसके अर्न्तगत आने वाले क्षेत्रों सारनाथ, श्रावस्ती, कपिलवस्तु और कुशीनगर के विकास के लिए 100 करोड की सहायता केन्द्र सरकार करेगी।
उन्होंने बताया कि रामायण सर्किट के तहत अयोध्या, श्रिगेश्वर (इलाहाबाद) तथा चित्रकूट के विकास के लिए भी 100 करोड़ रूपये दिये जायेंगे।