ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

लखनऊ: बसपा मुखिया मायावती ने केंद्र सरकार पर मथुरा कांड के मामले में ’निष्क्रियता’ का आरोप लगाते हुए अखिलेश यादव सरकार के खिलाफ ‘उचित संवैधानिक और कानूनी कार्रवाई’ की मांग की है। मायावती ने मथुरा के जवाहरबाग कांड के मामले में आज (सोमवार) यहां जारी बयान में भाजपा पर नाटकबाजी, केंद्र सरकार केंद्र सरकार पर निष्क्रियता और राज्यपाल पर चुप्पी का आरोप लगाते हुए कहा, ‘केंद्र सरकार को कोरी बयानबाजी बंद करके सपा सरकार के खिलाफ ’उचित संवैधानिक और कानूनी कार्रवाई’ करनी चाहिए।’ बसपा मुखिया ने इस मामले में केंद्र सरकार को भी बराबर का जिम्मेदार बताते हुए कहा, ‘वैसे तो यह सर्वविदित है कि जवाहरबाग में सरकारी पर अवैध कब्जा और धरना देने वालों को हर प्रकार का सरकारी संरक्षण प्राप्त था, वरना प्रदेश सरकार दो साल खामोश नहीं रहती। केंद्र सरकार और इसकी खुफिया एजेंसियों की लापरवाही भी कम नहीं है।’ उन्होंने अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सपा और भाजपा में मिलीभगत का भी आरोप लगाते हुए कहा कि मथुरा काण्ड की गम्भीरता को देखते हुए केन्द्र सरकार सीबीआई जांच के लिये पहल क्यों नहीं कर रही है, जैसे कि उसने पश्चिम बंगाल के मालदा में हुई हिंसा के मामले में पहल की थी।

मायावती ने कहा कि मथुरा काण्ड मामले में भाजपा की कोरी बयानबाजी से साबित होता है कि प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर, खासकर बसपा के खिलाफ भाजपा और सपा ने हाथ मिला लिये हैं, जिसके दुष्प्रभाव से उत्तर प्रदेश की आम जनता का जीना मुहाल हो रहा है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख