मथुरा: राज्य सरकार द्वारा मथुरा के जवाहर बाग काण्ड की घटना के जांच अधिकारी अलीगढ़ मण्डल के आयुक्त चंद्रकांत ने आज (रविवार) यहां कहा कि वह अगले 15 दिन में इस मामले की जांच पूरी करके अपनी रिपोर्ट शासन को सौंप देंगे। दिन भर मामले से संबंधित अधिकारियों से पूरी घटना के संबंध में जानकारियां एकत्र करने के बाद उन्होंने जवाहर बाग में मौके पर जाकर मुआयना किया। चंद्रकांत ने संवाददाताओं को बताया कि वह अगले दो सप्ताह में अपनी रिपोर्ट तैयार कर शासन को सौंप देंगे। आज तकरीबन 25-30 अधिकारियों ने उन्हें अपना मौखिक बयान दिया जिसके बाद उन्होंने सभी को अपनी बात लिखित रूप में देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने बताया कि केवल 4 से 5 लोग ही ऐसे थे जिन्होंने लिखित रूप से अपनी बात सामने रखी है। एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि हालांकि हम चाहते हैं कि सभी पक्ष अपनी बात लिखित रूप से पेश करें जिससे वह रिकॉर्ड में दर्ज हो सके। एक अन्य सवाल पर जांच अधिकारी ने बताया कि प्रतिपक्ष में से अभी तक किसी भी व्यक्ति ने उनसे संपर्क नहीं किया है। न ही किसी ने उनकी तरफ से अपनी बात रखने की कोशिश की है। उन्होंने बताया कि लेकिन वे स्वयं रामवृक्ष यादव पक्ष के लोगों से भी मिलकर उनके पक्ष की बात जरूर जानना चाहेंगे और उसे अपनी जांच में भी शामिल करेंगे।
उन्होंने बताया कि इसके लिए अवैध कब्जा करने वालों के जो साथी मारपीट, अवैध कब्जा आदि कई मामलों में जेल में बंद हैं, उनसे मिलने के लिए वह स्वयं जायेंगे। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही एक बार फिर दोबारा सूचना प्रसारित करके लोगों को इस घटना से संबंधित तथ्यों की जानकारी देने का मौका देंगे।