ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान
12 लाख तक की सालाना आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा: वित्त मंत्री

कुर्सी (बाराबंकी) : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर राज्यों को मिलने वाली धनराशि में कटौती करने का आरोप लगाते हुए आज  (शुक्रवार) कहा कि राज्यों को ज्यादा धन देने की बात कह रहा केन्द्र दरअसल नीति आयोग के जरिये सूबों को दी जाने वाली रकम में कमी ला रहा है। मुख्यमंत्री ने बाराबंकी जिले के कुर्सी क्षेत्र में अनेक विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण के अवसर पर आयोजित जनसभा में कहा कि राज्य सरकार ने अपने संसाधनों से अनेक विकास योजनाएं शुरू की हैं। प्रदेश को केन्द्र सरकार से अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, ‘वित्त आयोग ने राज्य का पैसा बढ़ाया तो नीति आयोग ने पैसा कम कर दिया। केन्द्र कह रहा है कि हम राज्यों को ज्यादा पैसा दे रहे हैं लेकिन जानकार लोग खोजबीन करें तो पाएंगे कि राज्य सरकारों को मिलने वाली रकम कम हो रही है। जिस राज्य से भाजपा के सबसे ज्यादा सांसद चुनकर संसद में गये, उसी का बजट कम कर दिया गया है।’ अखिलेश ने कहा कि केन्द्र के असहयोग के बीच सरकार ने पूरी जिम्मेदारी लेते हुए अपने संसाधनों से काम किया है। सरकार ने उर्दू मोअल्लिमों और शिक्षामित्रों के लिये रोजगार का मौका निकाला, उसी तरह रोजगार सेवकों के लिये भी रास्ता निकालेंगे। जब आप हमारी योजनाओं की तुलना करेंगे तो समाजवादियों को बेहतर पाएंगे। उन्होंने कहा, ‘हमने चुनौती स्वीकार करके नौकरियां दी हैं।

आप पुरानी सरकार से तुलना करें जितनी भर्ती हमने की उतनी किसी ने नहीं की। पहले परीक्षार्थियों को कई बार लिखित परीक्षा देनी पड़ती थी, फिर कठिन शारीरिक परीक्षा देनी पड़ती थी। हमने इसे आसान बनाया है। हमने पुलिस में 35 हजार भर्तियां की हैं। आने वाले समय में भी इसी तरह भर्तियां होंगी।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख