ताज़ा खबरें
विकसित भारत का सपना कोई सरकारी सपना नहीं है : पीएम मोदी
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल

लखनऊ: समाजवादी पार्टी से हाल में निष्कासित किए गए राज्यसभा सांसद राम गोपाल यादव की गुरुवार को पार्टी में वापसी हो गई है। सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने चिट्ठी लिखकर रामगोपाल का पार्टी से निष्‍कासन को रद्द कर दिया है और उनसे लिए गए सभी पद वापस लौटा दिए गए हैं। इसके साथ ही रामगोपाल यादव राज्‍यसभा में सपा संसदीय दल के नेता बने रहेंगे। इस कदम को पार्टी और मुलायम परिवार में मचे घमासान को खत्‍म करने की दिशा में काफी अहम माना जा रहा है। जानकारी के अनुसार, समाजवादी पार्टी ने ताजा घटनाक्रम के तहत रामगोपाल यादव का पार्टी से निष्‍कासन रद्द कर दिया है। सपा की ओर से यह भी फैसला किया गया है कि रामगोपाल को पार्टी के सभी पद वापस मिलेंगे। रामगोपाल यादव सपा के राष्‍ट्रीय महासचिव और प्रवक्‍ता के रूप में काम करते रहेंगे। बता दें कि राम गोपाल यादव ने बीते दिनों आरोप लगाया था कि पार्टी में मनमाने ढंग से टिकट वितरण किया जा रहा है जबकि टिकट वितरण में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सहमति होनी चाहिए। यादव बीते दिनों यहां एक प्रेस कांफ्रेंस में भावुक हो गये और कहा कि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) को लोग गलत राय दे रहे हैं। वह अपने खुद के मन से काम करते तो उनसे शानदार नेता देश में नहीं है। उन्होंने कहा था कि कि मुलायम जब उन्हें बुलाएंगे, वह तभी मुलाकात करने जाएंगे।

अपनी तरफ से कोई बात नहीं करेंगे। पार्टी से निष्कासित नेताओं की वापसी की वकालत करते हुए यादव ने कहा था कि मुलायम इस बात की घोषणा करें कि विधानसभा चुनाव अखिलेश की अगुवाई में लड़ा जाएगा। यादव ने अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि सपा का संविधान उन्होंने ही लिखा है और उन्हें ही पार्टी से निकाल दिया गया। वहीं, समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने बुधवार को यहां कहा कि सपा चुनाव के लिए पूरी तरह तैयार है। जल्दी ही मुलायम सिंह यादव मंडलवार रैलियां शुरू करेंगे और इसकी शुरुआत 23 नवंबर को गाजीपुर में होने वाली रैली से हो रही है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख