ताज़ा खबरें
दिल्ली यानि मिनी इंडिया का चुनाव बना 'पीएम मोदी बनाम केजरीवाल'
महाकुंभ की अव्यवस्था को नेता सदन अपने में भाषण नकार दें: अखिलेश
दिल्ली चुनाव: सरकार ने 5 फरवरी को सार्वजनिक अवकाश किया घोषित
गंगा में नहीं चलीं नावें, पुलिस पर उत्पीड़न का आरोप, बंद रहेगा संचालन
आतंकियों ने पूर्व सैनिक के परिवार को बनाया निशाना, फौजी की मौत
आप को मिल रही 55 सीटें-महिलाएं जोर लगाए तो 60 ज्यादा: केजरीवाल
मेक इन इंडिया अच्छा आइडिया,पर सफल बनाने में फेल रहे पीएम: राहुल

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि गन्ना किसानों का शत-प्रतिशत भुगतान करने वाली चीनी मिलों को सरकार विशेष रूप से प्रोत्साहित करेगी। यह जानकारी देते हुए प्रदेश सरकार के प्रवक्ता ने आज (गुरूवार) यहां बताया कि मुख्यमंत्री ने एक उच्चस्तरीय बैठक में चीनी मिलों द्वारा किए गए भुगतान की अद्यतन जानकारी प्राप्त करते हुए नये पेराई सत्र की तैयारियों का भी जायजा लिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सरकार के लिए गन्ना किसानों का हित सर्वोपरि है। उन्होंने कहा कि किसानों को गन्ना मूल्य का भुगतान समय से कराने के लिए पेराई सत्र के प्रारम्भ से ही हर सम्भव तैयारी पहले से की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि जिन चीनी मिलों के प्रबन्धक भुगतान में लापरवाही बरत रहे हैं, उनके विरुद्ध कार्रवाई की जाए। ज्ञातव्य है कि उत्तर प्रदेश चीनी उत्पादन के मामले में देश में पहले नम्बर पर है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में निजी चीनी मिलों के अलावा सहकारी चीनी मिल संघों की मिलों ने भी चीनी की रीकवरी में अच्छी प्रगति की है। गत पेराई सत्र में सहकारी चीनी मिल संघों द्वारा करीब 400 करोड़ रुपए की अतिरिक्त चीनी का उत्पादन किया गया। उन्नत प्रजाति के गन्ने की खेती को प्रोत्साहन देने तथा अन्य कृषि निवेशों की समय पर उपलब्धता के कारण प्रदेश में गन्ने का उत्पादन प्रति हेक्टेयर में गत पेराई सत्र में 7 टन प्रति हेक्टेयर अतिरिक्त वृद्धि हुई थी, जो वर्तमान पेराई सत्र में और अधिक बढ़ने की संभावना है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख