नई दिल्ली: कर्नाटक के हासन सीट से सांसद और चुनावों में बीजेपी की सहयोगी जेडीएस के निलंबित उम्मीदवार प्रज्वल रेवन्ना इन दिनों चर्चा में हैं। उनके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। पिछले महीने प्रज्वल रेवन्ना पर यौन उत्पीड़न, इसके सैकड़ों वीडियो रिकॉर्ड करने, धमकाने और साजिश रचने के आरोप हैं। रेवन्ना से जुड़े कई वायरल वीडियो सामने आने के बाद से मामले ने तूल पकड़ लिया।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, निलंबित जनता दल-सेक्युलर (जेडीएस) नेता प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। जहां कर्नाटक की एसआईटी ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था और प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने की अनुमति मांगी थी।
कर्नाटक में 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव से एक दिन पहले हासन में सैकड़ों पेन ड्राइव के जरिए वीडियो शेयर किए गए। इन पेन ड्राइव में 2900 से ज़्यादा वीडियो होने का दावा किया गया। ये वीडियो कथित तौर पर प्रज्वल रेवन्ना ने रिकॉर्ड किए। इसके बाद इनको सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गया।
कर्नाटक सरकार ने मामले का संज्ञान तब लिया, जब राज्य की महिला आयोग की प्रमुख नागलक्ष्मी चौधरी ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और डीजीपी को चिठ्ठी लिखी।
उधर, महिला आयोग प्रमुख नागलक्ष्मी चौधरी ने कहा था, ''हासन में महिलाओं के अश्लील वीडियो पेन ड्राइव में बांटे जा रहे हैं। ये सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए। महिला आयोग को भी इस मामले में पेन ड्राइव और शिकायत मिली है। इस पर महिला आयोग ने सीएम और पुलिस को लिखी चिट्ठी में जांच करने, वीडियो रिकॉर्ड करने और बांटने वालों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग की, जिसके बाद कर्नाटक सरकार ने 27 अप्रैल को एसआईटी बनाकर जांच के निर्देश दिए।
जानिए कौन हैं प्रज्वल रेवन्ना?
गौरतलब है कि, 33 साल के प्रज्वल रेवन्ना गौड़ा परिवार के तीसरी पीढ़ी के सदस्य है। वह कर्नाटक के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री एचडी रेवन्ना के बेटे और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमास्वामी के भतीजे हैं। एचडी रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवेगौड़ा के बेटे हैं। जबकि, प्रज्वल रेवन्ना पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा के पोते हैं।
प्रज्वल रेवन्ना ने 2014 में बैंगलोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक की डिग्री ली थी। उसके बाद से वह राजनीति में एक्टिव हो गए। वहीं, प्रज्वल रेवन्ना हासन से जेडीएस और एनडीए के साझा उम्मीदवार थे।