तिरूअनंतपुरम: केरल की तुलना सोमालिया से करने संबंधी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की टिप्पणी पर माकपा ने आज (गुरूवार) कहा कि राज्य की स्थिति अफ्रीकी देश जैसी नहीं हो सकती क्योंकि भाजपा यहां कभी सत्ता में नहीं आयी है । माकपा महासचिव कोडियारी बालाकृष्ण ने कहा, ‘‘ मोदी का बयान चुनाव में भाजपा को झटका देगा क्योंकि इसने राज्य की जनता का अपमान किया है ।’’ मोदी की सोमालिया संबंधी टिप्पणी का जिक्र करते हुए बालाकृष्ण ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को एक बात यह समझनी चाहिए कि राज्य में सोमालिया जैसे हालात नहीं हैं क्योंकि यहां भाजपा कभी सत्ता में नहीं आयी है ।’’ उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा पेश विकास का ‘‘गुजरात माडल’’ सही मायने में एक प्रचार था। बालाकृष्णन ने कहा, ‘‘यह 1957 में गठित पहली कम्युनिस्ट सरकार थी जिसने भूमि सुधार, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा अन्य क्षेत्रों में नीतियां बनाकर राज्य को विकास के रास्ते पर ले जाने की आधारशिला रखी।’’ मोदी पर चुटकी लेते हुए माकपा नेता ने कहा कि जिन भी चुनावी राज्यों में मोदी ने बतौर प्रधानमंत्री प्रचार अभियान की अगुवाई की वहां भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है । उन्होंने कहा, ‘‘ केरल में भी यही होने जा रहा है ।
भाजपा इस बार भी राज्य में अपना खाता नहीं खोल पाएगी।’’ कांग्रेस की अगुवाई वाले यूडीएफ के संबंध में उन्होंने कहा कि राज्य में राजनीतिक माहौल एलडीएफ के पक्ष में है और ‘‘मोर्चा 98 से अधिक सीटों के साथ सत्ता में आएगा ’’ । इतनी सीटें उसे 2006 के विधानसभा चुनाव में मिली थीं । उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ओमान चांडी द्वारा अपनाए गए नरम रूख से राज्य में ‘‘हिंदुत्ववादी ताकतों ’’ को उभरने का मौका मिला।