ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

तिरूवनंतपुरम: वरिष्ठ माकपा नेता वी एस अच्युतानंदन ने कहा कि केरल में शराब से जुड़ी नीति को लेकर लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (एलडीएफ) के रूख को लेकर भ्रम की कोई स्थिति नहीं है और 16 मई को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में गठबंधन के जीतने के बाद राज्य में एक भी नया बार नहीं खोला जाएगा। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘एलडीएफ के सत्ता में आने के बाद एक भी नया बार नहीं खुलेगा और शराब आपूर्ति की वर्तमान व्यवस्था का पुनर्गठन किया जाएगा। एलडीएफ की शराब नीति को लेकर भ्रम की कोई स्थिति नहीं है। यह बहुत साफ है।’ अच्युतानंदन ने कहा कि एलडीएफ की नीति चरणों में शराब का सेवन घटाने और संयम लागू करने से संबंधित है। उन्होंने कहा, ‘हम माकपा महासचिव सीताराम येचुरी का बयान देख रहे हैं कि इस नीति के तहत बंद बार नहीं खोले जाएंगे। हम यही देख रहे हैं। इसमें भ्रम की क्या स्थिति है?’ येचुरी ने कहा था कि एलडीएफ सत्ता में आने पर यूडीएफ सरकार के बंद शराब बार से संबंधित किसी भी फैसले को नहीं पलटेगी।

अच्युतांनदन का स्पष्टीकरण पोलित ब्यूरो के सदस्य पी. विजयन के उस बयान को लेकर भ्रम को दूर करने की एक कोशिश है जिसमें उन्होंने कहा था कि एलडीएफ सत्ता में आने पर येचुरी की घोषणा पर काम करेगी और अपनी शराब नीति तैयार करेगी।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख