ताज़ा खबरें
वक्फ विधेयक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देगी डीएमके: सीएम स्टालिन
'वक्फ संशोधन बिल सिर्फ साम्प्रदायिक ध्रुवीकरण के लिए': सोनिया गांधी
लोकसभा से पास हुआ वक्फ बिल: पक्ष में 288, विरोध में पड़े 232 वोट
ईडी की रेड पर बघेल बोले- यह कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध के तहत
2013 के संशोधन के चलते लाना पड़ा वक्फ संशोधन बिल: अमित शाह
वक्फ​ बिल बीजेपी की नफरत की राजनीति का नया अध्याय है: अखिलेश
'कल दूसरे समुदायों की जमीन पर भी होगी इनकी नजर': गौरव गोगोई
वक्फ​ बिल में धार्मिक कार्यकलाप में हस्तक्षेप का कोई प्रावधान नहीं:रिजिजू

अहमदाबाद: पटेलों को वोटबैंक के रूप में इस्तेमाल करने का भाजपा पर आरोप लगाते हुए जेल में बंद हार्दिक पटेल ने मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को एक पत्र लिख कर सवाल पूछा है कि क्या वह इसी समुदाय से हैं। सूरत जेल से भेजे गए अपने पत्र में हार्दिक ने यह आरोप भी लगाया है कि वह झुकने से इनकार करने वाले कई नेताओं को पार्टी दरकिनार कर रही है। हार्दिक ने कहा है, ‘एक कार्यक्रम में आपके भाषण के दौरान.. कुछ दिन पहले, आपने कहा कि पटेल स्वार्थी और चोर हैं। अब मुझे शक है कि क्या आप सचमुच में पटेल समुदाय से हैं। किस आधार पर आपने पटेलों को स्वार्थी और चोर कहा?’ हार्दिक ने पत्र में लिखा है, ‘यह वही पटेल समुदाय है जिसने गुजरात में पिछले 30 साल से भाजपा को अपना आधार बनाने के लिए समर्थन किया है।

हमने आपको वोट और पैसा दिया। भाजपा हमारे समर्थन से सत्ता में आई।’ इस पत्र की विषय सामग्री हार्दिक के वकील ने मीडिया से साझा की। हार्दिक देशद्रोह के दो मामलों में सितंबर से जेल में हैं। हार्दिक ने कहा, ‘पटेल भाजपा की जागीर नहीं है, इसलिए हमारा दमन नहीं करें। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आरक्षण की हमारी मांग का समर्थन करें, नहीं तो हमारा आंदोलन गुजरात के राजनीतिक दृश्य को बदल कर रख देगा।’

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख