हैदराबाद (जनादेश ब्यूरो): लोकसभा चुनाव के बीच एक बार फिर से पुलवामा आतंकी हमले और बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक की चर्चा शुरू हो गई है। तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले और उसके बाद पाकिस्तान में घुसकर हुई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल उठाए हैं।
उन्होंने पुलवामा हमले को इंटेलिजेंस फेलियर करार देते हुए कहा है कि बीजेपी ने सर्जिकल स्ट्राइक का राजनीतिक फायदा उठाया था।
सर्जिकल स्ट्राइक हुआ या नहीं? किसी को नहीं पता: रेवंत रेड्डी
तेलंगाना सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा, "पुलवामा हमला आईबी और इंटेलिजेंस का फेलियर था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उस पर कुछ नहीं किया है। उसके बाद सर्जिकल स्ट्राइक की गई। सर्जिकल स्ट्राइक का आपने (बीजेपी) फायदा उठाया है।" कांग्रेस नेता ने पुलवामा हमले के बाद हुई बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल भी उठाए। उन्होंने कहा, "सर्जिकल स्ट्राइक हुआ भी या नहीं हुआ, हमें नहीं पता है। किसी को इस बारे में नहीं पता है।"
दिग्विजय सिंह ने भी उठाए थे बालाकोट स्ट्राइक पर सवाल
हालांकि, ये पहला मौका नहीं है, जब कांग्रेस नेताओं की तरफ से बालाकोट स्ट्राइक को लेकर सवाल उठाए गए हैं। पिछले साल जनवरी में कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने भी सर्जिकल स्ट्राइक पर सवाल खड़े किए थे। दिग्विजय ने कहा था, "पुलवामा आतंक का केंद्र बन चुका है। वहां हर गाड़ी की चेकिंग हो रही है। वहां एक स्कॉर्पियो गाड़ी उल्टी दिशा से आती है। उसकी जांच पड़ताल क्यों नहीं की गई।"
कांग्रेस नेता ने आगे कहा, "उसके बाद उसकी टक्कर होती है और हमारे 40 सीआरपीएफ के जवान शहीद हो जाते हैं। आज तक उस घटना को लेकर जानकारी न तो संसद में पेश की गई है और न ही जनता के सामने रखी गई है।" उन्होंने कहा था, "ये लोग सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोगों को मार गिराया। मगर इसका सबतू नहीं है। ये लोग सिर्फ झूठ के पुलिंदे से राज कर रहे हैं।"
2019 में हुआ था पुलवामा हमला
दरअसल, 14 फरवरी, 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के एक काफिले पर आत्मघाती हमला किया था। इस हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले के 12 दिन बाद भारत ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों पर एयरस्ट्राइक की। भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने बालाकोट में जाकर आतंकी कैंपों को नेस्तनाबूद कर दिया था।