ताज़ा खबरें
आंदोलनकारी किसानों की समस्या का समाधान 5 सदस्यीय समिति करेगी

अगरतला: त्रिपुरा विधानसभी की कार्यवाही में बाधा डालने को लेकर पांच विधायकों को दिन भर के लिए निलंबित किया गया। जिसके विरोध में विपक्ष दलों ने सदन से वाॅक आउट किया। सदन के स्पीकर विश्वाबंध सेन ने सीपीआई (एम) विधायक नयन सरकार, कांग्रेस के सुदीप रॉय बर्मन और तीन टिपरा मोथा विधायक को सदन में अशांति फैलाने के लिए एक दिन के लिए निलंबित किया है।

टिपरा मोर्था के तीन निलंबित विधायकों में बृस्वकेतु देबबर्मा, नंदिता रियांग और रंजीत देबबर्मा का नाम शामिल है। विधानसभा अध्यक्ष के इस फैसले का विरोध करते हुए विपक्षी दलों के विधायक सदन से बाहर चले गए।

 

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख