ताज़ा खबरें
बैतूल के कोयला खदान में स्लैब गिरने से मलबे में दबे तीन लोगों की मौत
हमें इंतजार है, 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे: गोपाल राय
'आप' पार्षदों की बैठक में संगठनात्मक मजबूती पर हुई चर्चा: गोपाल राय
'सड़कों पर गढ्ढे, गलियों में अंधेरा है', सपा विधायक ने सरकार को घेरा

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव को लेकर गुरुवार को आम आदमी पार्टी (आप) की महत्वपूर्ण बैठक हुई। 'आप' विधायक एवं पूर्व मंत्री गोपाल राय ने बताया कि पार्टी की बैठक में दिल्ली में पार्टी संगठन को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

दिल्ली में साल 2027 में एमसीडी चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद अब 'आप' का पूरा फोकस नगर निगम में अपना वर्चस्व कायम रखने पर है।

गोपाल राय ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, "पार्टी के सभी पार्षदों के साथ प्रदेश मुख्यालय में बैठक हुई है, जिसमें दो महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। पहला, दिल्ली में पार्टी के संगठन के पुनर्गठन पर बात हुई, जिसमें अलग-अलग पदाधिकारियों और पार्षदों से हमने सुझाव लिए। दूसरी तरफ पार्टी पार्षदों के साथ उनके क्षेत्र में काम को लेकर चर्चा हुई। बदली हुई परिस्थिति में उनके काम की रफ्तार को कैसे जारी रखा जाए, साफ-सफाई की व्यवस्था को आगे बढ़ाया जाए, इस पर चर्चा हुई।"

महिलाओं के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए राय ने कहा, "बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने दिल्ली के लोगों से वादा किया था कि सरकार बनने पर पहली कैबिनेट बैठक में महिलाओं को पैसे देने की योजना पर फैसला लेंगे।

हमें इंतजार है, 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे: गोपाल राय

उन्होंने कहा,  बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व ने  वादा किया था कि "8 मार्च को खातों में पैसे ट्रांसफर किए जाएंगे। हम उसका इंतजार कर रहे हैं कि 8 मार्च को महिलाओं के खातों में पैसे आएंगे। यदि यह होता है तो हम उनका स्वागत करेंगे।"

उन्होंने कहा कि बीजेपी को भय सता रहा है। अरविंद केजरीवाल की जगह लोगों ने बीजेपी को सत्ता तो दे दी, लेकिन बीजेपी अभी विपक्ष की मानसिकता से बाहर नहीं आ पा रही है। बीजेपी काम क्या करने वाली है, यह नहीं बता रही है। पूरे विधानसभा में उन्होंने कैग रिपोर्ट की आड़ में अरविंद केजरीवाल को गाली दी। जब विधानसभा सत्र खत्म हो गया, तो पंजाब के मुद्दे पर बोल रहे हैं।

गोपाल राय ने कहा, "दिल्ली के लोगों ने उन्हें सत्ता में गाली देने के लिए नहीं, बल्कि काम करने के लिए बिठाया है। लेकिन वे काम का वादा भूल गए। वे पहले भी 24 घंटे केजरीवाल का नाम लिया करते थे और आज भी वही कर रहे हैं। ऐसे में अब बहाने नहीं, काम चाहिए।"

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख