नई दिल्ली (जनादेश ब्यूरो): दिल्ली विधानसभा सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों का हंगामा शुरू हो गया। विधानसभाा में उप राज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के दौरान आप विधायकों ने हंगामा किया, वहीं सदन में उप राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान 'मोदी-मोदी' के नारे भी लगाए गए। सदन में शोरशराबे के बीच पूर्व सीएम आतिशी, पूर्व मंत्री गोपाल राय समेत 21 आप विधायकों को तीन दिन के लिए सस्पेंड कर दिया गया है।
दो दिन के लिए बढ़ा विधानसभा का सत्र
विधानसभा का सत्र 2 दिन और बढ़ाया गया है। शुक्रवार और सोमवार को भी सदन चलेगा। शुक्रवार को दोपहर 2 बजे और सोमवार को सुबह 11 बजे बैठक शुरू होगी।
दरअसल, आज सदन में उप राज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण शुरू होते ही आम आदमी पार्टी के विधायकों ने भगत सिंह और बीआर आंबेडकर की तस्वीर हटाए जाने को लेकर सरकार विरोध नारे लगाए। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी विधायकों को सस्पेंड कर दिया।
तीन दिन के लिए विपक्ष के 21 विधायक सस्पेंड
सदन की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित भी किया गया। विधानसभा स्पीकर ने सदन की तीन सिटिंग के लिए विपक्ष के 21 विधायकों को सस्पेंड किया। इसमें आज का दिन भी शामिल है। अब सोमवार तक सदन की कार्रवाई में शामिल नहीं हो सकेंगे। इसमें आम आदमी पार्टी के सभी विधायक शामिल हैं।
अमनातुल्लाह खान को छोड़कर सभी आप विधायकों को सस्पेंड किया गया है। अमनातुल्लाह आज सदन में मौजूद नहीं थे। बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब होने की वजह से वो आज विधानसभा में मौजूद नहीं रहे। इसलिए स्पीकर ने उनके खिलाफ कार्यवाही नहीं की है।
10 क्षेत्रों पर सरकार का मुख्य फोकस: एलजी वीके सक्सेना
दिल्ली के उप राज्यपाल विनय सक्सेना ने अपने अभिभाषण में कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी का मंत्र 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, सबका सम्मान' मेरी सरकार का मार्गदर्शक होगा। मेरी सरकार लोगों की बढ़ती जरूरतों और अपेक्षाओं पर खरी उतरेगी। मेरी सरकार इन 10 क्षेत्रों पर विशेष ध्यान देगी- भ्रष्टाचार मुक्त प्रशासन, महिला सशक्तिकरण, गरीबों का कल्याण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, अच्छा शिक्षा मॉडल, विश्व स्तरीय सड़कें, स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त दिल्ली, स्वच्छ यमुना, स्वच्छ पानी और अनधिकृत कॉलोनियों का नियमितीकरण।”
सुप्रीम कोर्ट ने केजरीवाल के सचिवालय जाने पर लगाई थी रोक: एलजी
उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि आतिशी को सीएम बनाया गया है, वो टेंपररी है और मैं सीएम बनूंगा। इस पर ज्यादा टिप्पणी नहीं करूंगा, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उनके सचिवालय जाने पर रोक लगाई हुई थी। अब दिल्ली की जनता ने अपना निर्णय भी दे दिया। मेरे लिए कहने को कुछ नहीं रह जाता है।"
आप की नीतियों से हुआ भारी नुकसान: वीरेंद्र सचदेवा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष विरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आज दिल्ली विधानसभा में प्रस्तुत सीएजी रिपोर्ट से स्पष्ट है कि भ्रष्ट अरविंद केजरीवाल सरकार की शराब नीति में 2,002.68 करोड़ का घोटाला हुआ था। उन्होंने कहा कि आप की नीतियों से राजस्व में भारी नुकसान हुआ। अवैध रूप से दुकानें न खोलने से 941.53 करोड़ का घाटा। सरेंडर किए गए लाइसेंसों की फिर से नीलामी न करने से 890 करोड़ की हानि। कोविड-19 के नाम पर ज़ोनल लाइसेंसियों को 144 करोड़ की छूट। सुरक्षा जमा राशि ठीक से न लेने से 27 करोड़ का नुकसान। आज न सिर्फ दिल्ली, बल्कि पूरा देश देख रहा है कि आप सरकार की शराब नीति में हुए भ्रष्टाचार और कुप्रबंधन ने दिल्ली की अर्थव्यवस्था को कितना नुकसान पहुंचाया है।
आतिशी ने कहा- रिपोर्ट ने हमारी बात पर लगाई है मुहर
पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि एक्साइज की ऑडिट रिपोर्ट आज दिल्ली विधानसभा में पेश की गई। इसके 7 चैप्टर में 2017-21 तक की एक्साइज पॉलिसी पर है और एक चैप्टर न्यू एक्साइज पॉलिसी पर है। दिल्ली सरकार ने पुरानी एक्साइज पॉलिसी को खामियों और भ्रष्टाचार को दिल्ली वालों को सामने रखा था। उस पॉलिसी के तहत हरियाणा और यूपी से अवैध तरीके से शराब लायी जाती थी। इस रिपोर्ट ने हमारी उस बात पर मुहर लगाई है। कितनी शराब बेची जा रही है, उस पर भ्रष्टाचार था। यह रिपोर्ट बताती है कि 28 फ़ीसदी से ज़्यादा भ्रष्टाचार ठेकेदार कर रहे थे और पैसा दलालों की जेब में जा रहा था। यह रिपोर्ट बताती है कि शराब की ब्लैक मार्केटिंग हो रही थी और सब जानते हैं कि किस पार्टी के लोगों के पास शराब के ठेके थे। शराब के ठेकेदारों ने ग़लत तरीक़े से कॉस्ट प्राइस कैलकुलेट करके मुनाफ़ा कमाया। यह रिपोर्ट उसी बात को दोहरा रही है, जो हमने कहा कि पुरानी पॉलिसी से दिल्ली के लोगों को घाटा हो रहा है।