पटना: बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को 'बेटी योजना' की घोषणा की। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर पटना में आयोजित 'माई बहिन महासम्मेलन' में उन्होंने इसकी घोषणा की।
उन्होंने कहा कि 'बेटी योजना' एक ऐसी योजना होगी, जो 'माई बहिन मान योजना' से अलग होगी। बिहार में जन्म लेने वाली बेटी के पैदा होने के साथ ही सभी सुविधाएं दी जाएंगी, ताकि वह अच्छे से पढ़ाई कर सके, उसे रोजगार मिले, क्योंकि बेटियां ही बिहार का भविष्य हैं।
उन्होंने 'बेटी योजना' का फुलफॉर्म समझाते हुए कहा कि बी मतलब बेनिफिट, ई मतलब एजुकेशन, टी का तात्पर्य ट्रेनिंग और आई मतलब इनकम। ये सभी कार्यक्रम चलेंगे। बेटियों को विश्वस्तरीय ट्रेनिंग और एजुकेशन भी मिलेगी, जिससे उन्हें काम मिले और अपने पैरों पर खड़ी हो सकें।
उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने पर महिलाओं के मान-सम्मान की रक्षा की जाएगी। 'जीविका दीदी' का मानदेय बढ़ाया जाएगा, उनका नियमितीकरण किया जाएगा। उनके ऋण को माफ किया जाएगा। रसोइयों की समस्या का भी समाधान किया जाएगा।
उन्होंने कहा, आज बिहार में बेरोजगारी बढ़ रही है। किसी का बेटा, किसी का पिता, किसी का भाई दूसरे प्रदेशों में जाकर काम कर रहे हैं। उन्होंने भ्रष्टाचार को लेकर भी सरकार को घेरा।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं से शपथ लेने की अपील करते हुए कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए सरकार को उखाड़ फेंकें और नई सरकार बनाने का काम करें। उन्होंने महिलाओं से गांव-गांव जाकर 'माई-बहिन मान योजना' का प्रचार करने का आह्वान किया।
उन्होंने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2005 से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री हैं, लेकिन आज तक एक भी फैक्ट्री नहीं लगी। आज गरीब मारा जा रहा है। महंगाई के चलते घर नहीं चल रहा है। नीतीश कुमार और उनके लोगों ने लालू यादव को बदनाम करने का काम किया है।
तेजस्वी यादव ने पहले भी 'माई-बहिन मान योजना' का एलान करते हुए कहा था कि अगर महागठबंधन सरकार आई तो माताओं और बहनों को 2,500 रुपए हर महीने दिए जाएंगे।