ताज़ा खबरें
बांग्लादेश सीमा पर हिंसक झड़प, पत्थरबाजी में बीएसएफ जवान हुआ घायल
नई दिल्ली क्षेत्र में पंजाब पुलिस के जवान कर रहे हैं प्रचार: संदीप दीक्षित
हमारी विचारधारा बीजेपी-आरएसएस की तरह कायरों की नहीं: प्रियंका गांधी
झारखंड:सरकारी कर्मचारी का गंभीर बीमारी में 10 लाख तक फ्री इलाज

पटना (जनादेश ब्यूरो): बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मंगलवार को मुंगेर में एक कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के प्रति अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान मांझी ने कैबिनेट छोड़ने की धमकी तक दे डाली। उन्होंने कहा कि एनडीए में उनकी पार्टी को उचित तवज्जो नहीं मिल रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि अब हमें अपना वजूद दिखाना पड़ेगा।

पटना पहुंचकर बोले- एनडीए को पूरा सपोर्ट रहेगा

हालांकि, इसके बाद पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए जीतन राम मांझी ने मुंगेर में अपने बयान से किनारा कर लिया और कहा कि उनकी एनडीए से कोई नाराजगी नहीं है। जीतन राम मांझी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे जो इतना बड़ा पद पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया है, वह कोई मामूली बात नहीं है। दिल्ली चुनाव में मैं पूरी तरह से बीजेपी के पक्ष में हूं।

दरअसल, मुंगेर में जीतन राम मांझी ने कहा था कि हमें एनडीए में तवज्जो नहीं दी जा रही है। पहले झारखंड में, अब दिल्ली विधानसभा चुनाव में भी हमारी पार्टी को एक भी सीट नहीं दी गई है।

उन्होंने कहा, ऐसा लगता है कि अब हमें अपना वजूद दिखाना पड़ेगा। उन्होंने मंच से कहा कि जब लोग हमारे साथ हैं, मेरे पास वोट है तो हमें सीट क्यों नहीं मिली। ये प्रश्न करना है मुझे। हमारा स्टैंड साफ है, जो हमारा अस्तित्व है, उसके मुताबिक हमें सीट दो।

मांझी ने आगे कहा कि हम अपने नहीं, दलितों के फायदे के लिए सीट मांग रहे हैं। मेरी बात आगे नहीं बढ़ती है तो लग रहा है कि मुझे मोदी कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा। उन्होंने सवाल करते हुए आगे कहा कि ये न्याय है क्या? हमारा कोई अस्तित्व नहीं है क्या? वह (बीजेपी) समझते हैं कि हमारा कोई अस्तित्व नहीं है, इसलिए तो हमें सीट नहीं दी गई। अगर उनके पास वोट हैं तो उन्हें सीट क्यों नहीं मिल रही है?

हालांकि, मुंगेर से पटना लौटते ही जीतनराम मांझी के सुर बदल गए। उन्होंने कहा कि कोई नाराजगी नहीं है। अगर हमारी पार्टी को दिल्ली में सीटें नहीं मिलीं तो क्या हुआ, प्रधानमंत्री मोदी ने हमें इतना बड़ा पद दिया है। हमारी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पूरा समर्थन करेगी। मांझी की नाराजगी झारखंड और दिल्ली चुनाव में एनडीए से एक भी सीट नहीं मिलने पर है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख