ताज़ा खबरें
बांग्लादेश ने भारत में जजों का प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम किया निरस्त
प्रधानमंत्री ने भाषण में 29 मिनट दिल्लीवासियों को दी गालियां: केजरीवाल
आप-दा सरकार नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे: दिल्ली रैली में पीएम मोदी
प्रियंका के बाद बिधूड़ी का आतिशी-संजय सिंह को लेकर विवादित बयान
सिडनी में भारत की शर्मनाक हार, ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से मारी बाजी
दिल्ली-एनसीआर में घने कोहरे की मार, ट्रेनें-उड़ानें बुरी तरह प्रभावित
दिल्ली चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी की 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
भारत पूरी तरह से तैयार: चीन में बढ़ते एचएमपीवी के कहर पर सरकार

पटना (जनादेश ब्यूरो): बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने पटना के बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी है। यह वही केंद्र है, जहां बीपीएससी परीक्षा की तिथि को लेकर हंगामा हुआ था, फिर छात्रों ने परीक्षा प्रक्रिया को बाधित कर दिया था।

आयोग ने कहा है कि परीक्षा केंद्र पर हंगामा करने वाले सभी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और उन्हें भविष्य में बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली किसी भी परीक्षा में शामिल होने से रोक दिया जाएगा। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने की अफवाह शुक्रवार को एक परीक्षा केंद्र पर फैल गई, जिसके बाद आयोग ने इस ‘षड्यंत्र' में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी।

राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित बापू परीक्षा केंद्र पर बीपीएससी की 70वीं एकीकृत संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) 2024 का शुक्रवार को आयोजन किया गया था, लेकिन 300-400 अभ्यर्थियों ने परीक्षा शुरू होने से पहले ही सोशल मीडिया पर प्रश्नपत्र लीक होने का आरोप लगाते हुए इसका बहिष्कार किया।

इस परीक्षा केंद्र पर अतिरिक्त परीक्षा अधीक्षक राम इकबाल सिंह का दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो जाने तथा एक महिला अभ्यर्थी के बेहोश हो जाने से वहां अव्यवस्था की स्थिति पैदा हो गई थी।

बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा का प्रश्नपत्र कथित रूप से लीक होने के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान पटना के जिलाधिकारी ने एक अभ्यर्थी को थप्पड़ मार दिया था। इसके बाद हंगामा और भी बढ़ गया था। थप्पड़ मारने की ये घटना कैमरे में भी कैद हो गई थी।

वीडियो में देखा जा सकता है जिलाधिकारी पुलिसकर्मियों से घिरे हुए हैं और एक अभ्यर्थी से बहस कर रहे हैं, उसे वहां से चले जाने का इशारा कर रहे हैं और फिर कुछ कदम आगे बढ़कर उसे थप्पड़ मार रहे हैं। जिलाधिकारी को अन्य प्रदर्शनकारियों पर चिल्लाते भी देखा गया।

उनके इस कदम के बारे में पूछे जाने पर डीएम ने कहा कि प्रदर्शनकारियों ने सड़क अवरुद्ध कर दी थी और एक अभ्यर्थी समेत दो लोगों को अस्पताल भेजा जाना था। उन्होंने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख