ताज़ा खबरें
'संघर्ष विराम में नहीं थी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता': विदेश सचिव मिस्री
मंत्री शाह को सुप्रीम कोर्ट की फटकार, जांच के लिए एसआईटी गठित

धर्मशाला: हिमाचल में कांग्रेस सरकार के 4 साल का कार्यकाल पूरा होने पर राहुल गांधी ने यहाँ (धर्मशाला) रैली में मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि स्विस बैंक ने पीएम मोदी को काला धन रखने वालों के नामों की लिस्ट दे दी है। लेकिन मोदी सरकार ने वो लिस्ट छुपा ली। राहुल ने कहा कि इस बात का खुलासा उस वक्‍त हुआ ज‌ब हमने ससंद में इस पर सवाल पूछा तो सरकार ने यह माना कि ऐसी लिस्ट भेजी गई है। राहुल ने कहा कि सरकार इस लिस्ट के नामों का खुलासा करे। राहुल ने कहा कि जब भी मैं पीएम मोदी से सवाल पूछता हूं वो मेरा मजाक उड़ाते हैं। पीएम मजाक उड़ाते रहें लेकिन मेरे सवालों का जवाब दे दें। राहुल ने कहा कि टोपी हिमाचल की शक्ति का केंद्र है। पीएम मोदी ने हिमाचल की टोपी उतार दी। देश का 60 फीसदी धन 1 फीसदी लोगों के पास है। ये 60 फीसदी पैसा भी सिर्फ 50 परिवारों के पास है। ये वहीं लोग हैं जो पीएम के साथ अमेरिका की यात्राएं करते हैं। कहा- देश का 94 फीसदी पैसा विदेशी बैंकों, सोने और रियल इस्टेट में धर्मशाला में रैली को संबोधित करते राहुल गांधी। राहुल ने कहा कि देश सिर्फ 6 फीसदी कैश कालाधन है बाकि 94 फीसदी पैसा विदेशी बैंकों, सोने और रियल इस्टेट में पड़ा है। रा‌हुल ने कहा कि पीएम मोदी ने चुनाव के समय कहा था ‌कि विदेशों से काला धन वापस लाएंगे। और हर व्यक्ति के खाते में 15 लाख होंगे। लेकिन ये सिर्फ महल घोषणाएं ही थीं।

धरातल पर कुछ नहीं हुआ। राहुल ने कहा कि नोटबंदी किसान, मजदूर और मिडल क्लास परिवारों के खिलाफ उठाया गया कदम है। राहुल ने कहा पीएम मोदी ने देश को दो ‌हिस्सों में बांट दिया। एक तरफ अमीर और दूसरी तरफ गरीब और मिडल क्लास लोग। इस रैली में राहुल गांधी के अलावा प्रदेश प्रभारी अंबिका सोनी, मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सुखविंद्र सुक्खू समेत हिमाचल कांग्रेस के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। रैली में प्रदेश भर से भीड़ जुटाकर सत्तारूढ़ कांग्रेस ने एक संदेश देने का प्रयास किया। राहुल गांधी रैली स्थल पर दोपहर करीब एक बजे पहुंचे। वह कांगड़ा हवाई अड्डे पर 11:30 बजे पहुंचे और सीधे पुलिस ग्राउंड गए। रैली को संबोधित करने के बाद राहुल गांधी ने नगरोटा बगवां इंजीनियरिंग कॉलेज का उदघाटन और पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी की प्रतिमा का अनावरण किया।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख