ताज़ा खबरें
एस जयशंकर से पहले सेना दे चुकी है राहुल गांधी के सवाल का जवाब
हैदराबाद के चारमीनार के पास इमारत में लगी भीषण आग, 17 की मौत

लॉस एंजेलिस: अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आज 97वें ऑस्कर अवॉर्ड्स का आयोजन किया गया। एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज ने बेस्ट एनिमेटेडे फीचर फिल्म केटेगरी, बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेसेस समेत कई केटेगरी में अवॉर्ड्स दिए।

हॉलीवुड एक्टर किरन कल्किन ने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर में अवॉर्ड जीता है। फिल्म ‘फ्लो’ ने भी एकेडमी अवॉर्ड्स के मंच पर अपना जलवा दिखाया है और बेस्ट एनिमेटेड फीचर फिल्म केटेगरी के अवॉर्ड्स को अपने नाम कर लिया है।

आपको बता दें, ऑस्कर फिल्मी दुनिया का सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार है। ये अवॉर्ड हर साल एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंसेज की तरफ से दिया जाता है। साल 2023 में प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की फिल्म ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म केटेगरी में अवॉर्ड जीता था।

इस बार भी गुनीत मोंगा की फिल्म ‘अनुजा’ इस अवॉर्ड को अपने नाम करने की रेस में थी। ये बेस्ट एक्शन लाइव फिल्म केटेगरी में नॉमिनेटे हुई थी। इस केटेगरी में ‘आई एम नॉट अ रोबोट’ फिल्म ने बाजी मार ली है।

मुंबई: बॉलीवुड फिल्ममेकर और कोरियोग्राफर फराह खान के खिलाफ होली को लेकर अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। फराह खान के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

फराह खान के खिलाफ यह शिकायत हिंदुस्तानी भाऊ के नाम से मशहूर विकास पाठक ने अपने वकील एडवोकेट अली काशिफ खान देशमुख के माध्यम से दर्ज कराई है। ताजा रिपोर्ट के अनुसार, 20 फरवरी को टेलीविजन शो सेलिब्रिटी मास्टरशेफ के एक एपिसोड के दौरान फराह द्वारा दिए गए विवादास्पद बयान के लिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए खार थाने में शिकायत दर्ज कराई गई।

फराह खान ने होली को बताया था “छपरियों का त्यौहार”

शिकायत में पाठक ने दावा किया है कि फराह खान ने होली को “छपरियों का त्यौहार” बताया, एक ऐसे शब्द का इस्तेमाल किया जिसे व्यापक रूप से अपमानजनक माना जाता है। हिंदुस्तानी भाऊ ने यह भी कहा कि खान की टिप्पणी ने उनकी व्यक्तिगत धार्मिक भावनाओं और बड़े हिंदू समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंचाई है।

मुंबई: प्रसिद्ध गायिका श्रेया घोषाल का नया ट्रैक 'नमो शंकरा' रिलीज हो गया है। उन्होंने कहा कि यह महज एक गीत नहीं है, बल्कि एक यात्रा है, जो शंभो शिव की ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जुड़ती है। महाशिवरात्रि से पहले घोषाल ने भक्ति भाव से जुड़ा "नमो शंकरा" गीत प्रस्तुत किया है।

किंजल चटर्जी और श्रेया घोषाल के संगीत से सजा तथा श्रद्धा पंडित के लिखे गीत में भगवान शिव का आह्वान किया गया है।

श्रेया ने कहा, "इंतजार खत्म हुआ। नमो शंकरा अब रिलीज हो गया है। भगवान शिव को समर्पित इस आत्मा को झकझोर देने वाले गीत की गूंज आपके भीतर के महादेव को जगाएगी।"

उन्होंने कहा, "यह महज एक गीत नहीं है, यह एक हृदयस्पर्शी यात्रा है, जो आपको शम्भो शिव की ब्रह्मांडीय ऊर्जा से जोड़ती है।"

डमरू की थाप, संस्कृत मंत्रों और श्रेया के स्वरों से, इस ट्रैक में वह शक्ति है, जो भक्ति को जागृत करती है और श्रोताओं का महादेव की ब्रह्मांडीय ऊर्जा से साक्षात्कार कराती है।

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर का कहना है कि फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' की शूटिंग से लेकर 'प्रमोशन और बीच में सब कुछ' उनके लिए एक रोमांचकारी अनुभव था।

अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की, जिसमें 'गोरी है कलाइयां' गाने की शूटिंग, फिल्म के निर्माण की झलकियां और विभिन्न शहरों में प्रमोशन की तस्वीरें शामिल हैं।

अर्जुन ने लिखा, "बस अब वो दिन दूर नहीं है! फिल्म की शूटिंग से लेकर प्रमोशन तक एक रोमांचक यात्रा रही!" उन्होंने बताया कि यह यात्रा इसलिए भी मजेदार थी क्योंकि उन्हें अपने दोस्तों के साथ काम करने का मौका मिला। सिर्फ इसलिए नहीं कि मैं अपने दोस्तों के साथ काम कर रहा था, बल्कि इसलिए भी कि यह फिल्म अपने आप में हंसी का धमाल था।!

उन्होंने बताया कि मैं फिल्म की रिलीज को लेकर वास्तव में उत्साहित हूं। फिल्म शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो गई है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख