ताज़ा खबरें
बीजेपी के करनैल सिंह 259 करोड़ की संपत्ति वाले सबसे अमीर प्रत्याशी
विदेशी मुद्रा विनिमय: रुपया 11 पैसे टूटकर 86.33 प्रति डॉलर पर पहुंचा
दिल्ली वालों को केजरीवाल ने दी 15 गारंटी, 'आप' का घोषणा पत्र जारी
शेयर बाजार गिरा धड़ाम, निवेशकों के करीब 9 लाख करोड़ रुपये डूबे
वित्त मंत्रालय ने नए सेबी चेयरमैन पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए
वक्फ संशोधन बिल:जेपीसी की बैठक खत्म, सरकार के संशोधन हुए पारित

दुर्ग (छत्तीसगढ़): मुंबई में सैफ अली खान पर हमले के मामले में एक संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आरपीएफ ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल बोगी से एक युवक को हिरासत में लिया है। आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार मुंबई पुलिस ने आरपीएफ पुलिस को एक तस्वीर भेजी थी, जिसके आधार पर आरपीएफ पुलिस ने शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से सफर कर रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। युवक मुंबई से बिलासपुर जा रहा था और जरनल बोगी में यात्रा कर रहा था। दरअसल बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हाल ही में उनके मुंबई स्थित घर में घुसकर एक शख्स ने हमला कर दिया था।

वहीं आरपीएफ प्रभारी संजीव सिन्हा ने बताया कि मुंबई पुलिस द्वारा एक फोटो दुर्ग आरपीएफ को भेजी गई थी, जिसके आधार पर शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस की जनरल बोगी से संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया। युवक का नाम आकाश कैलाश कनौजिया है, जो मुंबई का रहने वाला है। वह ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस में बैठकर बिलासपुर जा रहा था, जहां से तिल्दा नेवरा में अपने परिचित के घर जाने की बात युवक ने आरपीएफ को बतायी है।

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले के मामले में जिस शख्स की गिरफ्तारी हुई है, उसका इस मामले से लेना देना नहीं है। मुंबई पुलिस ने ये जानकारी दी है। आपको बता दें, सुबह पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। पहले खबर थी की यह संदिग्ध दिखने में हूबहू वैसा ही है, जैसा सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा है।

हालांकि जिस शख्स ने सैफ पर हमला किया ये वो नहीं है ये मुंबई पुलिस ने साफ कर दिया है। पुलिस ने कहा है कि पूछताछ के लिए बांद्रा पुलिस स्टेशन लाए गए व्यक्ति का सैफ अली खान हमला मामले से कोई संबंध नहीं है। सैफ अली खान हमला मामले में अभी तक किसी को हिरासत में नहीं लिया गया है।

मुंबई के बांद्रा स्थित सैफ अली खान पर 16 जनवरी की रात को अटैक किया गया था। दरअसल एक अज्ञात शख्स चोरी करने के मकसद से सैफ-करीना के घर में दाखिल हुआ था। सैफ से हुई हाथापाई के दौरान हमलावर ने उन पर कई वार किए थे, जिसके बाद उन्हें लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मुंबई: अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर डॉ. नीरज ने बताया, "उनका स्वास्थ्य अब बहुत बेहतर है। उन्हें आईसीयू से एक विशेष कमरे में स्थानांतरित कर दिया गया है।"

एक सप्ताह किसी भी तरह की गतिविधि से करना होगा परहेज: डॉ डांगे

अभिनेता सैफ अली खान की स्वास्थ्य स्थिति पर लीलावती अस्पताल के डॉ नितिन डांगे ने कहा, "सैफ अली खान अब बेहतर हैं। वे अच्छे से चल सकते हैं। उनके मापदंडों, उनके घावों और अन्य सभी चोटों को देखते हुए, उन्हें आईसीयू से बाहर ले जाना सुरक्षित है। उन्हें एक विशेष कमरे में स्थानांतरित किया गया है। उन्हें कई सावधानियां बरतनी होंगी। उन्हें आराम करना होगा और एक सप्ताह किसी भी तरह की गतिविधि से परहेज करना होगा।"

सैफ अली खान पर बीते दिनों एक अज्ञात शख्स ने घर में घुसकर चाकू से हमला कर दिया था। हालांकि अब एक्टर खतरे से बाहर हैं और ठीक हो रहे हैं। अभिनेता का बांद्रा के लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। परिवार के सदस्य लगातार उनसे मिलने पहुंच रहे हैं।

मुंबई (जनादेश ब्यूरो): सैफ अली खान पर हुए हमले की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की प्रतिक्रिया सामने आई है। अभिनेता के साथ हुई घटना पर सीएम ने कहा कि पुलिस की तरफ से इस मामले में जानकारी दी जा चुकी है। यह हमला किस मंशा से किया गया, यह सब आपके सामने है।

बता दें कि सीएम फडणवीस आज गुरुवार को कंगना रनौत की आगामी फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग में शामिल हुए। इस दौरान मीडिया ने उनसे इस घटना का जिक्र किया।

सीएम देवेंद्र फडणवीस ने 'मीडिया' से कहा, 'इस घटना के बारे में पुलिस ने आपको सभी जानकारी दे दी है। ये किस तरह का हमला है, इसके पीछे असल में क्या है और हमले के पीछे क्या मंशा थी, ये सब आपके सामने है।'

सीएम फडणवीस ने कहा, 'बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर उनके घर में घुसकर हमला करना एक गंभीर घटना है, लेकिन इसके कारण मुंबई को असुरक्षित कहना गलत होगा। पुलिस कार्रवाई कर रही है और सरकार देश की वित्तीय राजधानी को सुरक्षित बनाने के लिए कदम उठाएगी'।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख