आज़मगढ़: बसपा प्रमुख मायावती ने रविवार को यहाँ एक चुनावी रैली में आगामी यूपी विधानसभा चुनाव में बसपा के पूर्ण बहुमत से सरकार बनाने का दावा किया। उन्होंने कहा कि यूपी चुनाव में बसपा को पूर्ण बहुमत पाने से कोई रोक नहीं सकता है। उन्होंने लगे हाथ मोदी सरकार और भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी में भाजपा की हालत इतनी खराब है कि अब ये बसपा के रिजेक्टेड माल को भी बिना किसी जांच पड़ताल के लेने को तैयार है। मायावती ने कहा कि मोदी सरकार अच्छे दिन का जो वादा की थी, वह बुरे दिन में बदल गया है। महंगाई बढ़ गई है। सत्ता में आने से पहले भाजपा ने जो भी वादे किए थे उनको पूरा करने में नाकाम रही है। टिकट बेचने के आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए बसपा प्रमुख ने कहा कि ऐसे आरोपों से पार्टी की छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्या समेत बसपा के कुछ नेता पिछले दिनों भाजपा में शामिल हुए हैं। उन लोगों ने ही मायावती पर टिकट बेचने का आरोप लगाया था। बसपा सुप्रीमो मायावती आजमगढ़ में सपा और भाजपा पर जमकर बरसीं। सपा के मुखिया मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र में मायावती ने कहा कि भाजपा आरएसएस के एजेंडे पर चलती है। गोरक्षा के नाम पर मोदी सरकार में डराया जा रहा है और लोगों का शोषण हो रहा है। रैली को संबोधित करते हुए बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि आजादी के बाद 37 सालों तक यूपी में कांग्रेस की सरकार रही है, लेकिन गलत नीतियों के कारण राज्य ही नहीं केंद्र से भी बाहर हो चुकी है।
बीएसपी की सरकार बनने से सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय का सपना पूरा होगा। मायावती ने कहा कि कांग्रेस आरक्षण के नाम पर गुमराह करने की कोशिश कर रही है। आर्थिक आधार पर कांग्रेस का 10 प्रतिशत आरक्षण देने का वादा मात्र छलावा है। कांग्रेस की सीएम उम्मीदवार शीला दीक्षित पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में सीएम रहते हुए यूपी के लोगों को गंदगी के लिए जिम्मेदार ठहराया था। शीला ने कहा था कि यूपी और बिहार के लोगों के कारण दिल्ली की दुर्दशा ऐसी हुई है। मायावती ने कहा कि कांग्रेस की नाटकबाजी काम नहीं करेगी. यूपी की जनता उसे स्वीकार नहीं करेगी। बसपा में टिकट मिलने के आरोपों पर मायावती बोलीं, बसपा में कहीं पर भी टिकट नहीं बिकता। विपक्षी कह रहे हैं कि बसपा के हालात खराब हैं। दूसरी ओर कह रहे हैं कि बसपा में टिकट बिकते हैं। जिस पार्टी की हालत खराब हो उसके टिकट कौन खरीदेगा। इससे साफ होता है कि बसपा पर पूरे आरोप झूठे हैं। बसपा और अन्य पार्टियों के नेताओं के भाजपा में जाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा वह रिजेक्टेड माल को भी खरीद रही है। भाजपा के पास कोई कैंडिडेट नहीं है, वो उन नेताओं को अपनी पार्टी में शामिल कर रहे हैं जो पार्टी छोड़ रहे हैं या निकाले गए हैं। सपा के बारे में उन्होंने कहा कि उसके राज में गुंडाराज आया है। राज्य का विकास रूक गया है। बसपा की सरकार बनने पर जंगलराज को खत्म कर कठोर कानून लाया जाएगा। जो भी अपराधी है उन्हें जेल भेजा जाएगा। रोहित वेमुला और ऊना मामले का जिक्र करते हुए कहा कि यह सरकार दलितों का भला नहीं कर सकती। दलित सरकार को मोदी की अनुभूति नहीं चाहिए। मोदी सरकार आने के बाद बेरोजगारी बढ़ गई। महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी। बिजली, पानी और दाल सब महंगा कर दिया। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है। दयाशंकर सिंह कांड सोचने का मौका देता है। यह बड़ी राजनीतिक साजिश है।