कानपुर: इलाहाबाद की एक महिला के साथ कानपुर रेलवे स्टेशन के नजदीक झुग्गी झोपड़ियों में एक महिला के साथ शुक्रवार को 3 लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया जिसके बाद उस महिला के चेहरे पर तेजाब डालकर उसे रेलवे की पटरियों के किनारे डाल दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि इलाहाबाद की रहने वाली एक महिला (उम्र 40 साल) 4 दिन पहले कानपुर आई थी और कानपुर रेलवे स्टेशन के पास झुग्गी झोपड़ी में रह रही थी। शुक्रवार सुबह कुछ लोगों ने कथित रूप से उसके साथ बलात्कार कर उसे रेल की पटरी के किनारे फेंक दिया और चेहरे पर तेजाब डाल दिया। महिला ने इशारों में बताया कि उसके साथ 3 लोगों ने बलात्कार किया और उसके चेहरे पर तेजाब डाल दिया। रेलवे पुलिस को शुक्रवार दोपहर जानकारी मिली कि तेजाब से झुलसी एक महिला रेलवे पटरी के किनारे पड़ी है तो उसे तुरंत हैलट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। उन्होंने बताया कि इस महिला का मुकदमा कलक्टरगंज पुलिस स्टेशन में दर्ज कराया गया है। महिला का चेहरा चूंकि तेजाब से बुरी तरह से झुलसा हुआ है। इसलिये वह बोल नहीं पा रही है और इशारों में पुलिस के सवाल के जवाब दिये। उन्होंने बताया कि उसने पहले बताया कि वह ट्रेन से इलाहाबाद से आ रही थी बाद में बताया कि वह यही झुग्गी में रहती थी। तब बलात्कार की घटना हुई। महिला की एक आंख तेजाब की वजह से बुरी तरह से झुलस गयी है।
महिला की तबियत थोड़ी ठीक हो जाने के बाद उससे पूछताछ की जायेगी। कानपुर पुलिस और रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है और उन लोगों की तलाश कर रही है जिन्होंने यह काम किया है।
पिता के मित्र ने किया बच्ची से दुष्कर्म, शोर मचाने पर की हत्या
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में बीती रात बलदेव थाना क्षेत्र में शराबी पिता के मित्र ने रात में उसकी 6 साल की अबोध बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया और शोर मचाने का प्रयास करने पर उसे मार डाला। क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि घटना बीती रात उस समय की है कि सराय कारवां निवासी एक बच्ची का पिता रात में अपने चचेरे भाई व एक दोस्त के साथ शराब के नशे में चूर हो घर पहुंचा और जाते ही सो गया। आरोप है कि उसका दोस्त मोती उर्फ कलूटा दूसरे कमरे में सो रही उसकी अबोध बेटी को सोते में ही उठाकर निकट के एक प्लॉट में ले गया और वहीं दुष्कर्म कर गला घोंटकर मार डाला। घटना का पता सुबह उस समय चला जब लोगों ने उस बच्ची का शव पड़ा देखा और वह युवक गायब था। यादव ने बताया कि आरोपी फरार है और उसके सभी ठिकानों पर दबिश देकर उसे पकड़ने के प्रयास जारी हैं।