ताज़ा खबरें
महाकुंभ हादसा:अस्पतालों के बाहर खड़े परिजनों को नहीं दिया जा रहे शव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सत्तारूढ़ समाजवादी पार्टी में कौमी एकता दल (कौएद) का विलय जल्द बहाल होने की अटकलों के बीच कौएद के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी ने आज पूर्व में दोनों पार्टियों के विलय के सूत्रधार रहे वरिष्ठ काबीना मंत्री शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की। विधानसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने आये अंसारी ने विधानमण्डल परिसर में संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने अपने क्षेत्र के कुछ मामलों को लेकर लोक निर्माण मंत्री शिवपाल यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों के बीच करीब 45 मिनट तक बातचीत हुई। मउ से विधायक अंसारी ने बताया कि उन्होंने मउ में बिजली की समस्या, बुनकरों से जुड़ी दिक्कतों और गाजीपुर जिले में गंगा की बाढ़ की समस्या पर बातचीत की। यह पूछे जाने पर कि क्या इस बैठक में कौएद के सपा में विलय बहाल किये जाने के बारे में भी बातचीत हुई, उन्होंने कहा कि विलय के बारे में कोई बातचीत नहीं हुई। अंसारी ने इतना जरूर कहा कि अब कौएद का सपा में विलय के पक्ष में नहीं हूँ। बहरहाल, गठबंधन की सम्भावना बनी हुई है। हालांकि इस बारे में कोई भी फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उनके बड़े भाई अफजाल अंसारी और सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव ही लेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी साम्प्रदायिक ताकतों को पराजित करना चाहती है। उसके लिये सोच-समझकर निर्णय लिया जाएगा।

इस बीच, कौएद के अध्यक्ष अफजाल अंसारी ने कहा कि विलय बहाली के सम्बन्ध में अभी उन्हें सपा की तरफ से कोई संकेत नहीं मिला है। जब कोई आमंत्रण मिलेगा तो वह अपनी बात रखेंगे। उन्होंने भी संकेत दिये कि वह कौएद का सपा में विलय करने के बजाय गठबंधन को तरजीह देंगे। मालूम हो कि गत 21 जून को कौएद का सपा में विलय हुआ था। शिवपाल ने कौएद अध्यक्ष अफजाल अंसारी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में इसकी घोषणा की थी। यह विलय सपा मुखिया मुलायम सिंह यादव की अनुमति से शिवपाल की पहल पर हुआ था। हालांकि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कड़े विरोध के बाद 25 जून को पार्टी संसदीय बोर्ड ने इस विलय को रद्द कर दिया था। बहरहाल, गत 15 अगस्त को सपा मुलायम सिंह यादव द्वारा शिवपाल के खिलाफ पार्टी के अंदर साजिश किये जाने के आरोपों को लेकर फटकार लगाये जाने के बाद कौएद के सपा में विलय को बहाल किये जाने की अटकलें जोरों पर थीं। सपा के अंदरूनी सूत्रों के मुताबिक पार्टी मुखिया ने गत जून में शिवपाल द्वारा सपा में विलीन कराये गये कौएद के विलय को रद्द करने के फैसले को पलटने का इरादा कर लिया है और बहुत जल्द वह इस सिलसिले में आधिकारिक घोषणा कर सकते हैं। अफजाल अंसारी की अगुवाई वाला कौएद पूवार्ंचल के कुछ जिलों में खासा प्रभाव रखने वाला दल माना जाता है। उसके पास दो विधायक मुख्तार अंसारी और सिबगतउल्ला अंसारी हैं। मुख्तार अनेक आपराधिक मामलों में इस वक्त जेल में हैं।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख