ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली

लखनऊ: बुलंदशहर में हाइवे पर मां-बेटी गैंगरेप मामले में शहर के एसएसपी  समेत चार अधिकारियों पर गाज गिरी है। मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने बुलंदशहर एसएसपी वैभव कृष्ण के अलावा एएसपी, सर्कल अधिकारी और इंस्‍पेक्‍टर को सस्‍पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के इस मामले में सख्त रुख अपनाने के बाद रविवार को डीजीपी जावीद अहमद के साथ प्रमुख सचिव गृह देवाशीष पांडा बुलंदशहर पहुंचे और घटनास्‍थल का दौरा किया। इनके पहले एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी सुबह ही बुलंदशहर में थे।बैठक के बाद डीजीपी ने कहा कि हम इस मामले में खुलासे के बेहद करीब हैं। अब हम इस मामले की जल्द सुनवाई कराकर आरोपियों को सजा दिलाएंगे। बुलंदशहर में रोड होल्ड अप के बाद गैंग रेप की दिल दहला देने वाली घटना पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी बेहद गंभीर है। उन्होंने बुलंदशहर के एसएसपी को 24 घंटे में इस घटना के दोषियों को पकडऩे का अल्टीमेटम दिया था डीजीपी तथा प्रमुख सचिव गृह भी बुलंदशहर में हैं।राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमार मंगलम भी बुलंदशहर पहुंच गई हैं। वह पीड़ित के परिवार के घटना के बारे में पूछताछ की है। इससे पहले इस मामले पर उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक जावीद अहमद ने बुलंदशहर जिले में लुटेरों द्वारा एक महिला और उसकी बेटी से सामूहिक बलात्कार और लूट के मामले में पुलिस द्वारा लापरवाहीपूर्ण रवैया अपनाये जाने से इनकार किया। अहमद ने बुलंदशहर में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि शुक्रवार की देर रात घटना के 20 मिनट के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी थी और उसी ने पीड़ितों को अस्पताल पहुंचाया था।

उन्होंने कहा कि इस वारदात को बावरिया गिरोह के सदस्यों ने अंजाम दिया है। इस मामले में अब तक बबलू तथा नरेश समेत तीन अभियुक्तों की पहचान हो चुकी है। अभियुक्तों पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत कार्रवाई की जाएगी। वारदात को बेहद जघन्य बताते हुए अहमद ने कहा कि घटनास्थल से सुबूत एकत्र किये गये हैं और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने इस वारदात को बेहद गम्भीरता से लेते हुए पुलिस को मामले के खुलासे के लिये 24 घंटे की मोहलत दी है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख