ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन

लखनऊ: यहाँ एक अदालत ने बसपा अध्‍यक्ष मायावती के खिलाफ अमर्यादित शब्‍दों का इस्‍तेमाल करने के आरोपी भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह के विरुद्ध गैर जमानती वारंट और कुर्की के आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश लखनऊ के सीजेएम कोर्ट ने जारी किया है। गौरतलब है कि मायावती की बहुजन समाज पार्टी ने दयाशंकर के खिलाफ केस दर्ज कराया है। भाजपा ने बसपा मुखिया मायावती के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के कारण सिंह को पार्टी के प्रान्तीय उपाध्यक्ष के पद से हटाते हुए पार्टी से निष्कासित कर दिया है। बसपा ने सिंह के खिलाफ एससी एसटी एक्ट एवं आईपीसी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है और उनकी गिरफ्तारी की मांग को लेकर उसके कार्यकर्ताओं और नेताओं ने लखनऊ तथा दिल्ली में विरोध प्रदर्शन किया है। इस बीच भारतीय जनता पार्टी से निष्‍कासित दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के लिए लखनऊ में सभी संभावित स्थानों के अलावा बलिया, मऊ व गोरखपुर में भी पुलिस ने दबिश दी हैं पर अभी तक उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। बसपा ने इस मामले को लेकर लखनऊ में प्रदर्शन भी किया था।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख