ताज़ा खबरें
बजट को लेकर खड़गे का तंज: 900 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली
बजट में खोखले नारे देकर जनता को धोखा देने की है कोशिश: कांग्रेस
विकसित भारत की बात जुमला,ध्यान भटकाने का प्रयास: अमिताभ दुबे
गुजरात दंगे की पीड़िता जाकिया जाफरी का 86 साल की उम्र में निधन
आयकर में छूट, किसानों-एमएसएमई सेक्टर के लिए कई अहम एलान

लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज (शनिवार) बसपा-भाजपा की लड़ाई पर चुटकी लेते हुए कहा कि भाजपा के लोगों को मायावती से माफी मांगकर राखी बंधवा लेनी चाहिए। वे पहले भी ऐसा कर चुके हैं। अपने सरकारी आवास पर आयोजित शिक्षकों और वैज्ञानिकों के सम्मान समारोह में उन्होंने कहा कि किसी की जुबान फिसल गई तो इतना बड़ा प्रदर्शन किया। मंच लगाकर अपशब्द बोले गए। भाजपा व बसपा के नेताओं में गंदी भाषा बोलने की होड़ लगी है। भाजपा नेता ने जो बोला वो गलत था लेकिन सिर्फ आधा हिस्सा ही। आधा हिस्सा सही था। हमें भी पता है कि बसपा में पैसे से टिकट मिलते हैं। बीएसपी से जो भी निकलकर आ रहा है, वह यही आरोप लगा रहा है। भाजपा के लोगों को चमत्कारी व चालू बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ने गोरखपुर में एम्स के लिए नि:शुल्क जमीन दी लेकिन उसके उद्घाटन में हमें बुलाया ही नहीं। शिलापट्ट पर मेरा नाम तक नहीं लिखवाया। इससे पहले कांग्रेस ने भी ऐसा ही किया था। रायबरेली में एम्स के शिलान्यास में नहीं बुलाया गया था। दोनों बार केंद्र सरकार ने वाहवाही लूटी। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री पर गन्ना मूल्य भुगतान पर भी झूठ बोलने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि हमारे हिसाब से अभी करीब 3000 करोड़ रुपये गन्ना मूल्य बकाया है, जबकि प्रधानमंत्री बता गए कि केवल 175 करोड़ रुपये बकाया है।

  • देश
  • प्रदेश
  • आलेख